Advertisement
प्लास्टिक की फैक्टरी जली
पटना सिटी : आग की प्रचंड लपटों ने शुक्रवार की तड़के एक प्लास्टिक फैक्टरी को जला दिया. मौके पर पहुंची आठ फायर यूनिट ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी के समीप में स्थित प्लास्टिक दाना बनाने के फैक्टरी में हुई. अगलगी की इस […]
पटना सिटी : आग की प्रचंड लपटों ने शुक्रवार की तड़के एक प्लास्टिक फैक्टरी को जला दिया. मौके पर पहुंची आठ फायर यूनिट ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी के समीप में स्थित प्लास्टिक दाना बनाने के फैक्टरी में हुई. अगलगी की इस घटना में फैक्टरी की आधा दर्जन से अधिक मशीनें व कच्चा माल जल कर नष्ट हो गये.
स्थानीय लोगों ने खुलवाया गेट: शुक्रवार को तड़के लगभग साढ़े तीन बजे फैक्टरी के पिछले हिस्से में लगी आग की तेज लपटों को जब आसपास के लोगों ने देखा, तो बंद फैक्टरी के गेट को खुलवा कर आग बुझाने का कार्य आरंभ कराया. इसी बीच कुछ लोगों ने फायर यूनिट को सूचना दी.
सूचना मौके पर मौके पर तीन फायर यूनिट पहुंची, लेकिन आग की लपट कम होने का नाम नहीं ले रही थी, स्थिति यह हो गयी कि आग धीरे-धीरे फैक्टरी में फैल गयी. आग को बुझाने के लिए कंकड़बाग व पटना से दो-दो यूनिट व दानापुर से एक यूनिट के साथ सिटी फायर स्टेशन की तीनों यूनिट लगायी गयी थी.
फैक्टरी के इंचार्ज अरविंद सिंह व फायर कर्मियों ने बताया कि यह फैक्टरी अरुण राठी की है. फैक्टरी में गुरुवार की रात काम करने के बाद श्रमिक आठ बजे चले गये थे. फैक्टरी में विजय नामक गार्ड रहता था, स्थानीय लोगों की ओर से सूचना दिये जाने के बाद फैक्टरी का दरवाजा खोला.
इसके बाद सूचना दी. अगलगी आधा दर्जन से अधिक मशीनें, कच्चा व तैयार माल जल गये. फैक्टरी प्रबंधन के अनुसार इस घटना में लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement