इसके बाद उन्होंने सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. ये सभी पुलिसकर्मी अन्य जिलों से प्रकाश पर्व के दौरान सुरक्षा के लिए यहां बुलाये गये हैं. एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि सुरक्षा में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. एसएसपी को सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली कि कुछ पुलिसकर्मी अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर नदारद हैं.
इसके बाद वह देर रात वहां पहुंचे और हर सेक्टर प्रभारियों, अस्थायी थाने के अध्यक्ष व मेजर को तलब किया. फिर उन्होंने हर गेट व गांधी मैदान के अंदर व बाहर तैनात पुलिसकर्मियों की लिस्ट निकलवायी और सभी को एक जगह खड़ा होने का निर्देश दिया. वह हर जगह गये और इस दौरान 23 पुलिस अधिकारियों व जवानों की लापरवाही सामने आ गयी. एसएसपी ने जांच के दौरान पाया कि मोतिहारी जिला बल के एसआइ ललन उपाध्याय व रोहिंद मंडल और एएसआइ राजीव राम ड्यूटी पर अनुपस्थित थे. कटिहार जिला बल के सिपाही चंद्रदीप यादव व ललन कुमार भी गायब थे. लखीसराय जिला पुलिस बल के सिपाही धर्मेंद्र कुमार दास व रंजीत सिंह भी गायब मिले, जबकि लखीसराय जिला बल के सिपाही चंद्रभान पासवान व सुजीत कुमार यादव और महिला सिपाही चिंता देवी, बांका जिला प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणरत जवान धर्मेंद्र कुमार, पिंटू कुमार व मुकेश कुमार अपने-अपने ड्यूटी स्थल से कुछ दूरी पर जाकर कंबल तान कर सोते हुए पाये गये. एसएसपी को सामने देख कर इन सभी के होश उड़ गये. इसी प्रकार बांका जिला के प्रशिक्षण केंद्र के ही जवान प्रदीप लोहरा, राजेश कुमार, अमित गुंजन, रंजन कुमार, सुजीत कुमार, आजाद कुमार गौतम ड्यूटी स्थल से गायब थे. सीटीएस, नाथनगर में प्रशिक्षणरत महिला जवान श्वेता कुमारी व श्वेता भारती और मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के एएसआइ श्याम किशोर व सिपाही अंजेश कुमार भी नदारद थे. एसएसपी ने इन सभी को निलंबित कर दिया.