Advertisement
मैट्रिक-इंटर के 30 साल के सर्टिफिकेट होंगे ऑनलाइन
पटना. बिहार बोर्ड आकर अब सर्टिफिकेट निकलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. न ही सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए समिति कार्यालय का चक्कर लगाना होगा. अब समिति की वेबसाइट से ऑनलाइन अपना सर्टिफिकेट देख सकेंगे और उसे डाउनलोड भी कर सकेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 1986 से 2000 ईसवी तक के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट […]
पटना. बिहार बोर्ड आकर अब सर्टिफिकेट निकलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. न ही सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए समिति कार्यालय का चक्कर लगाना होगा. अब समिति की वेबसाइट से ऑनलाइन अपना सर्टिफिकेट देख सकेंगे और उसे डाउनलोड भी कर सकेंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 1986 से 2000 ईसवी तक के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी तैयार की जा रही है, जबकि साल 2000 से अब तक के सभी रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी पहले से तैयार की जा चुकी है. इन सभी सर्टिफिकेट को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर अपग्रेड कर डाला जायेगा. वेबसाइट के माध्यम से छात्र सर्टिफिकेट को डाउनलोड भी कर पायेंगे. इसके लिए छात्रों को रॉल नंबर और रॉल कोड के साथ आधार नंबर भी डालना होगा.बोर्ड इसके लिए अपनी वेबसाइट को अपग्रेड करने की तैयारी कर रहा है.
तीन महीने में तैयार होगा सर्टिफिकेट
बिहार बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट की सॉफ्ट काॅपी तैयार की जा रही है. तीन महीने में सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी वेबसाइट पर डाल दी जायेगी. छात्र अपना सर्टिफिकेट रोल नंबर और रोल कोड के माध्यम से देख पायेंगे. ज्ञात हो कि समिति के पास 1986 से छात्रों के मार्क्सशीट की हार्ड कॉपी है. हार्ड कॉपी को संभाल कर रखना कठिन काम है. मार्क्स वेरिफिकेशन के समय संबंधित टीआर निकालने में कई दिन लग जाते हैं.
दीमक से टीआर को बचाने के ये उपाय किये जा रहे हैं.
वेरिफिकेशन में लग जाते हैं कई महीने
अभी इंटर के मार्क्स वेरिफिकेशन में कई महीने लग जाते हैं. कहीं भी सरकारी नौकरी या आगे की पढ़ाई में छात्र के मार्क्स के वेरिफिकेशन की जरूरत होती थी, तो उसे समिति कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. कई बार मार्क्स वेरिफिकेशन नहीं होने पर सैलरी तक रोक दी जाती है, जबकि बोर्ड एक वेरिफिकेशन में दो-तीन साल भी लगा देता है. अब समिति की इस पहल से इन मुसीबतों से छुटकारा मिल सकेगा.
तीस सालों तक के सभी सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी तैयार की जा रही है. जल्द ही इसे समिति की वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा. छात्रों को अब सर्टिफिकेट के लिए बोर्ड ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उनका पैसा और समय भी बचेगा. वे इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement