पटना: आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु कुशवाहा ने बुधवार को बिहार विधान परिषद में कहा कि राज्य में भूकंपरोधी भवनों के निर्माण के लिए 1140 संवेदकों और 16 हजार राजमिस्त्रियों को बिपार्ड के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इससे पहले विभाग ने सिविल इंजीनियरों के सात बैच को प्रशिक्षण दिलवा चुका है. वे राजद सदस्य प्रो नवल किशोर यादव के एक अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रही थीं. आपदा योजना में हो रही देरी को लेकर विभागीय मंत्री ने कहा कि इस संबंध में पिछले साल मई में बिहार राज्य आपदा प्राधिकार की बैठक हुई थी, जिसमें संशोधन के कई प्रस्ताव आये थे.
मीठापुर स्टैंड जल्द ही बड़ी पहाड़ी पर होगा स्थानांतरित : रजक. परिषद में नवल किशोर यादव के एक अन्य अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में प्रभारी नगर विकास मंत्री श्याम रजक ने कहा कि मीठापुर बस स्टैंड को जल्द ही बड़ी पहाड़ी पर स्थानांतरित कर दिया जायेगा. हालांकि, श्री यादव सरकार से यह जानना चाहते थे कि मीठापुर बस स्टैंड में यात्रियों को न्यूनतम सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं.
तीन माह में मिलेगी चार-चार डिसमिल जमीन : रमई. दानापुर की पानापुर पंचायत के कटाव पीड़ित महादलितों को सरकार तीन माह के अंदर चार-चार डिसमिल जमीन उपलब्ध करा देगी. यह घोषणा बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने राजद सदस्य प्रो नवल किशोर यादव के एक अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में दिया. पानापुर पंचायत के 165 कटाव पीड़ित पिछले कई महीनों से दानापुर में विस्थापितों की जिंदगी गुजार रहे हैं.