पटना: एक सर्किट है. उसमें एक्स-वन और एक्स-टू नाम से दो प्वाइंट हैं. इन दोनों प्वाइंट का विभव (पोटेंशियल) निकालना है. इंटर की परीक्षा में मंगलवार को फिजिक्स के पेपर में पूछे गये इस सवाल ने परीक्षार्थियों को परेशान कर दिया. परीक्षार्थियों का मानें, तो तीन अंकों का यह सवाल अधूरा था. इसके उत्तर के लिए बैटरी के वोल्ट के बारे में जानकारी होनी चाहिए थी. लेकिन, सवाल में से वह भाग गायब था.
इससे परीक्षार्थी पूरा उत्तर नहीं दे पाये. परीक्षा देकर बाहर आये परीक्षार्थी ने यह शिकायत की. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो राजमणि प्रसाद सिन्हा ने बताया कि अभी तक हमारे नॉलेज में यह नहीं आया है. अगर ऐसा हुआ है, तो मूल्यांकन में इसे ध्यान में रखा जायेगा. उसकी मार्किग उसी तरह से की जायेगी. वहीं, उन्होंने मंगलवार को पटना सिटी के छह केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
200 निष्कासित
इंटर की परीक्षा के दौरान मंगलवार को पूरे प्रदेश से लगभग 200 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. इसमें प्रथम पाली में निष्कासित परीक्षार्थी की संख्या सबसे ज्यादा थी.गोपालगंज में सबसे ज्यादा 42 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. द्वितीय पाली में इतिहास विषय की परीक्षा थी. जेडी वीमेंस कॉलेज की इतिहास की प्रो कुमकुम ने बताया कि इस बार मैप वाले प्रश्न नहीं होने से परीक्षार्थी को काफी सुविधा हुई.