Advertisement
दरभंगा-खगड़िया की दूरी 50 किमी होगी कम, तैयार होगी डीपीआर
27 दिसंबर तक टेंडर डालने का समय निर्धारित पटना : दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान व खगड़िया जिला के फुलतोरा के बीच सड़क सुविधा मुहैया कराने के लिए नयी सड़क बनेगी. नयी सड़क बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुशेश्वरस्थान-फुलतोरा के बीच सड़क निर्माण होने पर इस इलाके के लोग […]
27 दिसंबर तक टेंडर डालने का समय निर्धारित
पटना : दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान व खगड़िया जिला के फुलतोरा के बीच सड़क सुविधा मुहैया कराने के लिए नयी सड़क बनेगी. नयी सड़क बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुशेश्वरस्थान-फुलतोरा के बीच सड़क निर्माण होने पर इस इलाके के लोग लाभान्वित होंगे. दरभंगा व खगड़िया के बीच लगभग 50 किलोमीटर दूरी कम होगी.
साथ ही इस इलाके की कनेक्टिविटी अन्य जगहों से हो जायेगी. कुशेश्वरस्थान सहित आसपास का इलाका अधिकांश समय पानी से डूबा रहता है. मात्र चार से पांच माह इस इलाके में पानी कम रहता है. इस इलाके में पहले से बनी सड़क का इस्तेमाल कम हो पाता है.
सड़क निर्माण के लिए तैयार होगी डीपीआर : कुशेश्वरस्थान-फुलतौरा के बीच लगभग 23 किलोमीटर नयी सड़क का निर्माण होगा. नयी सड़क इंटरमीडिएट लेन यानी साढ़े पांच मीटर चौड़ी होगी. नयी सड़क के निर्माण के लिए उसका विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार होगी.
डीपीआर से सड़क निर्माण में होनेवाले खर्च की जानकारी मिलेगी. साथ ही यह जानकारी होगी कि पानी से डूबे इलाके में सड़क निर्माण सफल रहेगा या नहीं. बिहार राज्य पथ विकास निगम ने सड़क का डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर जारी किया है. 27 दिसंबर तक टेंडर डालने का समय निर्धारित है. उस दिन टेक्निकल बीड फाइनल होगा. टेक्निकल बीड में सफल एजेंसी को फिनांसियल बीड में बुलाया जायेगा. चयनित एजेंसी को चार माह में सड़क का डीपीआर तैयार करना होगा. इसके बाद आगे की प्रक्रियाशुरू होगी.
विभागीय सूत्र के अनुसार पहले भी इस इलाके में सड़क निर्माण को लेकर डीपीआर बनाने के लिए टेंडर जारी हुआ था. इलाके की भौगोलिक स्थिति देख कर किसी कंसलटेंट ने टेंडर नहीं भरा था. इस बार डीपीआर बनाने के लिए फिर से टेंडर निकला है.
सड़क निर्माण होने से घटेगी दूरी
सड़क निर्माण होने से दरभंगा व खगड़िया की दूरी लगभग 50 किलोमीटर कम हो जायेगी. दरभंगा से लोग कुशेश्वरस्थान-फुलतौरा होकर एनएच 31 से होते हुए खगड़िया पहुंच जायेंगे. साथ ही कुशेश्वरस्थान से बिरौल, गंडौल होते हुए सहरसा आना-जाना आसान होगा. बिहार राज्य पथ विकास निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि नयी सड़क निर्माण के लिए डीपीआर बनाने के संबंध में टेंडर जारी हुआ है. चयनित एजेंसी को चार माह में डीपीआर तैयार करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement