7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 फीसदी एटीएम में पैसे नहीं, लोग लगा रहे चक्कर

पटना: शहर के 50 फीसदी से अधिक एटीएम अब भी बंद हैं. इससे लोगों को एटीएम से पैसे निकालने में परेशानी हो रही है. स्टेट बैंक की एटीएम ही लोगों के लिए सहारा है. वैसे जो एटीएम खुली है. वहां लोगों की संख्या काफी कम देखी जा रही है. सोमवार को भी जो एटीएम काम […]

पटना: शहर के 50 फीसदी से अधिक एटीएम अब भी बंद हैं. इससे लोगों को एटीएम से पैसे निकालने में परेशानी हो रही है. स्टेट बैंक की एटीएम ही लोगों के लिए सहारा है. वैसे जो एटीएम खुली है. वहां लोगों की संख्या काफी कम देखी जा रही है. सोमवार को भी जो एटीएम काम कर रहे थे. उसमें से ज्यादातर से 2000 रुपये के नोट ही निकल रहे थे. कुछ ही एटीएम से 100 और 500 रुपये के नोट निकल रहे थे.

बैंकों का कहना है कि जो एटीएम बंद है वह अब तक अपग्रेड नहीं हुआ है. वहीं कुछ बैंकों का कहना है कि करेंसी की कमी के कारण हर रोज एक बार ही रिलिफिंग की जाती है. पोस्टल पार्क चौराहा से रामविलास तक लगे सात एटीएम में से केवल दो ही काम कर रही थीं. वहीं, बोरिंग रोड चौराहा के आसपास लगी 15 एटीएम में से पांच खुली थी. एटीएम के बाहर चार-पांच लोग खड़े थे.

इनकम टैक्स चौराहा पर लगी दो एटीएम में से एक ही खुली थीं. वहीं, कोतवाली थाना स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में लगी एटीएम में पैसे नहीं थे. लोग झांक कर चलते बन रहे थे. कंकड़बाग टेंपो स्टैंड स्थित स्टेट बैंक की एटीएम के बाहर आज भी लोगों की लंबी लाइन लगी थी. गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर लगे आठों एटीएम काम कर रही थी, लेकिन लोगों की संख्या काफी कम थी. जबकि पास में ही इंडियन ओवरसीज बैंक तथा भारतीय महिला बैंक की एटीएम खुली थी, लेकिन करेंसी नहीं होने के कारण लोग वापस निराश हो लौट रहे थे. वहीं मीठापुर बस स्टैंड रोड में लगी 13 एटीएम में से तीन ही खुले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें