बैंकों का कहना है कि जो एटीएम बंद है वह अब तक अपग्रेड नहीं हुआ है. वहीं कुछ बैंकों का कहना है कि करेंसी की कमी के कारण हर रोज एक बार ही रिलिफिंग की जाती है. पोस्टल पार्क चौराहा से रामविलास तक लगे सात एटीएम में से केवल दो ही काम कर रही थीं. वहीं, बोरिंग रोड चौराहा के आसपास लगी 15 एटीएम में से पांच खुली थी. एटीएम के बाहर चार-पांच लोग खड़े थे.
इनकम टैक्स चौराहा पर लगी दो एटीएम में से एक ही खुली थीं. वहीं, कोतवाली थाना स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में लगी एटीएम में पैसे नहीं थे. लोग झांक कर चलते बन रहे थे. कंकड़बाग टेंपो स्टैंड स्थित स्टेट बैंक की एटीएम के बाहर आज भी लोगों की लंबी लाइन लगी थी. गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर लगे आठों एटीएम काम कर रही थी, लेकिन लोगों की संख्या काफी कम थी. जबकि पास में ही इंडियन ओवरसीज बैंक तथा भारतीय महिला बैंक की एटीएम खुली थी, लेकिन करेंसी नहीं होने के कारण लोग वापस निराश हो लौट रहे थे. वहीं मीठापुर बस स्टैंड रोड में लगी 13 एटीएम में से तीन ही खुले थे.