Advertisement
जिले के प्राचार्यों का आज लगेगा क्लास
पटना : छात्रों की उपस्थिति क्या है, शिक्षकों का नाम उनके फोटो के साथ स्कूल नोटिस बोर्ड पर लगाये गये या नहीं, शिक्षकों की डायरेक्ट्री तैयार हुई या नहीं, योजना की राशि के लिए 75 फीसदी एटेंडेंस का क्या हाल है. एेसे सवालों का जवाब देने के लिए जिले भर के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक […]
पटना : छात्रों की उपस्थिति क्या है, शिक्षकों का नाम उनके फोटो के साथ स्कूल नोटिस बोर्ड पर लगाये गये या नहीं, शिक्षकों की डायरेक्ट्री तैयार हुई या नहीं, योजना की राशि के लिए 75 फीसदी एटेंडेंस का क्या हाल है. एेसे सवालों का जवाब देने के लिए जिले भर के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों का सोमवार को क्लास लगेगा. प्राचार्यों को सूचना दे दी गयी है.
बैठक शास्त्रीनगर बालक उच्च विद्यालय में होगी. जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो जिन प्राचार्य की रिपोर्ट आधी-अधूरी या नहीं बनी होगी, उन्हें इसका कारण बताओ नोटिस दिया जायेगा.
पटना. 2016 मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में आठ लाख के करीब परीक्षार्थी फेल हो गये थे. इस कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ऐसे परीक्षार्थी के लिए अलग से परीक्षा फॉर्म भरवाने की व्यवस्था करने जा रही है. 2015 और 2016 में इंटर की परीक्षा में फेल परीक्षार्थी व 2016 के परीक्षार्थी, जो इंप्रूवमेंट देना चाहते हैं वे सात दिसंबर से इंटर का परीक्षा फाॅर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जायेगा.
इसके बाद नियमित छात्रों के लिए तिथि की घोषणा की जायेगी. संभावना है कि नियमित छात्र 19 दिसंबर से फॉर्म भर सकेंगे. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फाॅर्म दिसंबर तक भर ली जायेगी. फाॅर्म आॅनलाइन ही भरा जायेगा. अंतिम तिथि जनवरी के पहले सप्ताह तक जा सकती है. ज्ञात हो कि इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 30 लाख के ऊपर जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement