पटना: शुक्रवार की रात पति अमित कुमार उर्फ रोशन सिंह ने पत्नी पवित्र सिंह उर्फ शिल्पी (25 वर्ष) के साथ अपने घर में वैलेंटाइन्स डे का जश्न मनाया और शनिवार की सुबह उसकी गला दबा कर हत्या की दी, फिर फरार हो गया.
हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद उसे जब अपनी गलती का एहसास हुआ, तो सुबह खूब फफक -फफक कर रोने लगा. उसकी आवाज पर फस्र्ट फ्लोर पर रहनेवाली मकान मालकिन मंजु गुप्ता नीचे उतरी, लेकिन अमित ने दरवाजा नहीं खोला. बाद में उसका रिश्तेदार कन्हैया पहुंचा, तब अमित ने दरवाजा खोला. फिर अचानक भाग निकला. सूत्रों के अनुसार, अमित युवा राजद के पटना महानगर के वार्ड नंबर 19 का अध्यक्ष रह चुका है.
रह रहा था किराये पर
अमित व पवित्र जक्कनपुर थाने के मीठापुर बी एरिया के बंगाली रोड स्थित देवाशीष गुप्ता के मकान में चार साल से किरायेदार के रूप में रह रहा है. वह ट्रांसपोर्ट के धंधे से जुड़ा है और ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट एजेंसियों के माल को इधर से उधर ले जाने में सहयोग करता है. इसके बदले ट्रांसपोर्ट कंपनी उसे पैसे देती थी. उसकी पत्नी पवित्र सिंह भी बुद्ध मार्ग स्थित बुद्धा प्लाजा में एक एनजीओ में काम करती थी. दोनों से एक पुत्र आयुष (5) है, जो छह माह से अपने नाना दिलीप सिंह के साथ छत्तीसगढ़ के सरगुज्जा में रह रहा है. दिलीप सिंह वहां कोल माइंस में हैं.
नालंदा का था अमित
अमित मूल रूप से नालंदा स्थित हरनौत के गोनामा व पवित्र मूल रूप से हिसुआ के बेलुबिगहा की रहनेवाली है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी मुत्तफीक अहमद व प्रभारी थानाध्यक्ष दशरथ प्रसाद सिंह वहां पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की.
डीएसपी के अनुसार, मामला हत्या का है और पति अमित की तलाश की जा रही है.