13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश की निश्चय यात्रा का तीसरा चरण 7 दिसंबर से शुरू, चार जिलों का करेंगे दौरा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का तीसरा चरण सात दिसंबर से शुरू होगा. सात दिसंबर को वे अररिया, आठ दिसंबर को किशनगंज, नौ दिसंबर को पूर्णिया और कटिहार में रहेंगे. कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा द्वारा सभी विभाग के प्रधान सचिव, सचिव, जिलों के प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का तीसरा चरण सात दिसंबर से शुरू होगा. सात दिसंबर को वे अररिया, आठ दिसंबर को किशनगंज, नौ दिसंबर को पूर्णिया और कटिहार में रहेंगे. कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा द्वारा सभी विभाग के प्रधान सचिव, सचिव, जिलों के प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी आइजी, डीआइजी, डीएम और सभी एसपी को जारी निर्देश में कहा गया है कि तीसरे चरण के जिलों में 10.30 बजे से 12.30 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल का मुख्यमंत्री मुआयना और निरीक्षण करेंगे.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 2.30 से 4 बजे तक चेतना सभा को संबाेधित करेंगे. वहीं पांच से सात बजे संध्या तक जिला मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा कार्यक्रम संपन्न होने के साथ ही मुख्यमंत्री अगले जिलों में निश्चय यात्रा के लिए रवाना हो जायेंगे. मेहरोत्रा ने बताया कि सीएम जिले में दो से चार जगहों का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बिहार लोक शिकायत निवारण केंद्र, प्रखंड कौशल विकास केंद्र, लोक सेवाओं का अधिकार केंद्र, जिलों में चल रहे विकास के काम और अन्य स्थलों का निरीक्षण करेंगे. सीएम के स्थल निरीक्षण के दौरान संबंधित सभी विभागों के जिला एवं राज्यस्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. चेतना सभा के दौरान आम लोगों के साथ साथ जिलों की जीविका समूह की महिलाएं और शराबबंदी अभियान से जुड़े लोग शामिल होंगे.

इसमें राज्य में जारी शराबबंदी अभियान और सात निश्चय से संबंधित कार्यक्रमों से अवगत कराया जायेगा. जिलों में कल्याणकारी योजनाओं का मुख्यमंत्री उद्घाटन भी करेंगे. जिला स्तरीय समीक्षा में सात निश्चय योजना की प्रगति, शराबबंदी, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून में काम काज, जिले की विधि- व्यवस्था और धान की अधिप्राप्ति की समीक्षा करेंगे. निश्चय यात्रा के दौरान पूर्व की तरह प्रभारी मंत्री, जिले के निवासी मंत्री, सभी पुलिस अधिकारी, जिलों के प्रभारी सचिव और सभी विभागों के प्रधान सचिव मौजूद रहेंगे. जिन विभागों के प्रधान सचिव मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे उनमें गृह, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, कृषि, सहकारिता, ग्रामीण कार्य, योजना एवं विकास, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, सूचना प्रावैधिकी, भवन निर्माण, सामान्य प्रशासन, निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध, पीएचइडी, ऊर्जा, श्रम संसाधन, उद्योग और नगर विकास के प्रधान सचिव या सचिव मौजूद रहेंगे.
जदयू की नयी दिल्ली कमेटी की तीन दिसंबर को लांचिंग होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें शामिल होंगे और विधिवत कमेटी का गठन किया जायेगा. दिल्ली के मालवंकर हॉल में आयोजित होनेवाले समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री के शुक्रवार की शाम ही दिल्ली रवाना हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें