19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया निर्माण कार्य का किया विरोध

दुल्हिनबाजार : ऐनखा- भिमनीचक मुख्य पथ से कटैया गांव होते हुए महुआ बाग के समीप दुल्हिनबाजार-दिहुली मुख्य पथ को जोड़नेवाली नयी सड़क के निर्माण कार्य में घटिया सामाग्री का उपयोग किये जाने पर ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया़ इसकी सूचना पर स्थानीय विधायक ने कार्य को स्थानीय प्रतिनिधि से मुआयना करवा कर अधिकारी से शिकायत […]

दुल्हिनबाजार : ऐनखा- भिमनीचक मुख्य पथ से कटैया गांव होते हुए महुआ बाग के समीप दुल्हिनबाजार-दिहुली मुख्य पथ को जोड़नेवाली नयी सड़क के निर्माण कार्य में घटिया सामाग्री का उपयोग किये जाने पर ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया़
इसकी सूचना पर स्थानीय विधायक ने कार्य को स्थानीय प्रतिनिधि से मुआयना करवा कर अधिकारी से शिकायत करने के बाद काम पर रोक लगवा दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क की कुल लंम्बाई 1.90 किलोमीटर है, जो एक करोड़ 35 लाख की लागत से बनायी जा रही है.
सड़क का टेंडर दो माह पूर्व मनोज कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. सड़क निर्माण में मिट्टी भराई के बाद बालू व गिट्टी को मिला कर देना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा बगल के आहर से मिट्टी की खुदाई कर गिट्टी के साथ मिला कर दिया जाने लगा, जिसे देख गांव के लोग विरोध करने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि गिट्टी भी सबसे खराब गुणवत्ता वाली है.
वहीं, शिकायत के बाद से ही पालीगंज के ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता का मोबाइल बंद पाया गया. इस विषय में विधायक जयवर्धन यादव ने बताया कि रोड निर्माण कार्य में अनियमितता देखी गयी है, जिसके आधार पर अधिकारियों की सहमति से निर्माण कार्य जांच तक रोक लगवा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें