Advertisement
पटना में बनेगा पशुओं के लिए राज्य स्तरीय मॉडल अस्पताल
पटना : राजधानी पटना में पशुओं के लिए राज्यस्तरीय मॉडल अस्पताल स्थापित होगा. इसके लिए पशुपालन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. पशुओं के मॉडल अस्पताल के लिए उच्चाधिकारियों की कमेटी का गठन कर दिया गया है. यह तय किया गया है कि बड़े पशुओं के लिए वेटनरी कॉलेज में एक बड़ा मॉडल अस्पताल […]
पटना : राजधानी पटना में पशुओं के लिए राज्यस्तरीय मॉडल अस्पताल स्थापित होगा. इसके लिए पशुपालन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. पशुओं के मॉडल अस्पताल के लिए उच्चाधिकारियों की कमेटी का गठन कर दिया गया है.
यह तय किया गया है कि बड़े पशुओं के लिए वेटनरी कॉलेज में एक बड़ा मॉडल अस्पताल बनाया जायेगा. वेटनरी कॉलेज में ही बड़े पशुओं के लिए 24 घंटे चलने वाली अस्पताल को सुदृढ़ कर मॉडल अस्पताल का रूप दिया जायेगा. इस मॉडल अस्पताल में सामान्य या गंभीर रूप से बीमार बड़े पशुओं का इलाज होगा. विभागीय अधिकारी ने बताया कि इस बड़े पशुओं के इस मॉडल अस्पताल गाय, भैंस, बैल, घोड़ा, हाथी जैसे अन्य बड़े पशुओं को इलाज के लिए भरती किया जायेगा. इसके लिए वार्ड बनाया जायेगा. वहीं बांकीपुर स्थित पशुपालन विभाग (खेतान मार्केट के पीछे) के पशु अस्पताल में छोटे पशुओं के लिए मॉडल अस्पताल स्थापित किया जायेगा.
अधिकारी ने बताया कि यहां भवन बनाने का काम पूरा कर लिया गया है, लेकिन बीमार छोटे पशुओं के लिए केज (बाड़ा)बनाया जायेगा. यहां कुत्ता, बकरी, खरगोश, भेड़, बिल्ली जैसे छोटे पशुओं के गंभीर और सामान्य बीमारी की इलाज होगी. विभागीय निदेशक राधे श्याम साह ने बताया कि बड़े पशुओं के लिए वेटनरी कॉलेज में चल रहे अस्पताल को अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है. फिलहाल बड़े पशुओं के इलाज की व्यवस्था वेटनरी कॉलेज में उपलब्ध है.
वहीं बांकीपुर में छोटे पशुओं के लिए मॉडल पशु अस्पताल स्थापित करने की तैयारी की जा रही है. सभी सुविधाओं से लैस इस पशु अस्पताल जल्द ही स्थापित कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement