11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला में जनसभा को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति

पटना/भागलपुर. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सुनने का सौभाग्य भागलपुरवासियों को भी मिलेगा. उनके बिहार आगमन के कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 27 नवंबर को विक्रमशिला विवि में अपने दौरे के दौरान महामहिम विक्रमशिला में जनसभा… आम लोगों को भी संबोधित करेंगे. मुख्य सचिव ने तैयारियों […]

पटना/भागलपुर. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सुनने का सौभाग्य भागलपुरवासियों को भी मिलेगा. उनके बिहार आगमन के कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 27 नवंबर को विक्रमशिला विवि में अपने दौरे के दौरान महामहिम

विक्रमशिला में जनसभा…
आम लोगों को भी संबोधित करेंगे. मुख्य सचिव ने तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में भागलपुर व बांका के प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि भागलपुर व बांका में राष्ट्रपति के आगमन और उनके ठहरने को लेकर सुरक्षा आदि के बंदाेबस्त की बिंदुवार समीक्षा की गयी है. उन्होंने कहा कि सभी तैयारी अच्छी तरह से चल रही है. अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. समीक्षा बैठक में भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त, भागलपुर और बांका के डीएम, आइजी, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे और पीरपैंती के पूर्व विधायक अमन पासवान मौजूद थे.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 26 नवंबर को 3.55 मिनट पर कहलगांव पहुचेंगे. रात्रि विश्राम वे कहलगांव एनटीपीसी में करेंगे. वे 27 नवंबर को 10.15 बजे विक्रमशिला भग्नावशेष देखेंगे. 12.30 बजे विक्रमशिला में ही आम लोगों को संबोधित करेंगे. 12.30 बजे बौंसी स्थित गुरु श्याम चरण लाहिरी पीठ का दौरा कर वे 2.35 बजे पटना होते हुए दिल्ली के लिए 2.45 में रवाना हो जायेंगे.
एनएच-80 दुरुस्त करने का निर्देश : भागलपुर का सबसे बड़ा अस्पताल जेएलएनएमसीएच है. किसी विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव ने एनएच-80 को चकाचक करने का निर्देश दिया है, ताकि कहलगांव में आपातकालीन स्थिति होने पर किसी को जेएलएनएमसीएच आसानी से लाया जा सके. राष्ट्रपति के आने से पहले इस सड़क को दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें