Advertisement
युवती ने लगाया छेड़खानी और मारपीट का आरोप
फुलवारीशरीफ : नगर के मेन रोड में मिन्हाज नगर के पास दो गुटों में छेड़खानी को लेकर जम कर मारपीट हो गयी.इसमें सीमेंट दुकानदार मो सोनू का सिर फट गया, जबकि दूसरे गुट से भी लोग मारपीट में जख्मी हुए हैं. एक गुट ने सीमेंट दुकान चलानेवाले युवक पर छेड़खानी और विरोध करने पर मारपीट […]
फुलवारीशरीफ : नगर के मेन रोड में मिन्हाज नगर के पास दो गुटों में छेड़खानी को लेकर जम कर मारपीट हो गयी.इसमें सीमेंट दुकानदार मो सोनू का सिर फट गया, जबकि दूसरे गुट से भी लोग मारपीट में जख्मी हुए हैं.
एक गुट ने सीमेंट दुकान चलानेवाले युवक पर छेड़खानी और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया है, जबकि दुसरे गुट का कहना है कि युवती के परिवार ने सीमेंट उधार लिया था और बकाया मांगने पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगा रही है. दोनों ओर से फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में फुलवारीशरीफ के थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया की अठारह साल की युवती ने अपने पड़ोसी सीमेंट दुकान चलानेवाले युवक पर छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया है.
युवती का कहना है की युवक उसकी बहन के साथ भी छेड़खानी करता था जब बहन की शादी हो गयी, तो उसका पीछा करने लगा.
मोबाइल पर प्रेमी से बात करने से मना किया, तो बेटी हुई फरार : नया टोला निवासी किशोरी को उसकी मां ने मोबाइल से बात करते पकड़ा और डांट पिलाई, तो बेटी प्रेमी संग फुर्र हो गयी . इस मामले में लड़की के परिजनों ने शहीद भगत सिंह चौक के पास फल बेचने वाले युवक टिंकू को पुलिस से पकड़वाया है.किशोरी के परिजनों ने बताया कि मोबाइल से बात करने पर मां ने जब मना किया, तो लड़की नाराज हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement