19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी ऑफिस में हंगामा, पुलिस को रोशन के भाई व चाचा को छोड़ना पड़ा

पटना/दानापुर : पुलिस पर पत्थरबाजी व जानलेवा हमला करने के आरोप में रुपसपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये रोशन के भाई अमित व चाचा अखिलेश कुमार को शनिवार की शाम को छोड़ना पड़ा. इसके लिए दानापुर विधायक आशा सिन्हा डीएसपी दानापुर कार्यालय पहुंची थीं. उन्होंने दोनों को छोड़ने की मांग की और पूरे मामले […]

पटना/दानापुर : पुलिस पर पत्थरबाजी व जानलेवा हमला करने के आरोप में रुपसपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये रोशन के भाई अमित व चाचा अखिलेश कुमार को शनिवार की शाम को छोड़ना पड़ा. इसके लिए दानापुर विधायक आशा सिन्हा डीएसपी दानापुर कार्यालय पहुंची थीं. उन्होंने दोनों को छोड़ने की मांग की और पूरे मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने डीएसपी कार्यालय को घेरे रखा. लंबी बातचीत के बाद दोनों को छोड़ा गया. इससे पूर्व सिन्हा ने मृतक के घर नया टोला जाकर परिजनों को सांत्वना दी.
केसर सिंह और उनकी पत्नी से हुई पूछताछ : केसर सिंह व उनकी पत्नी पूनम सिंह से पुलिस हिरासत में पूछताछ हो रही है. पूनम ने बताया कि उनके पुत्र को डीपीएस स्कूल से दोपहर में रोशन गाड़ी से लेकर घर आया था. उसके बाद रोशन घर पर ही था. करीब ढाई बजे मेरे बेटे को ट्यूशन पढ़ाने आये टीचर ने जब दरवाजा खोलने के लिए घंटी बजायी, तो रोशन ने दरवाजा नहीं खोला. तब जाकर रोशन को मोबाइल पर फोन किया, तो फोन भी रिसीव नहीं हुआ. जब दरवाजा खोल कर नीचे उतरी, तो देखा कि रोशन आम के पेड़ से लटका है. देख कर हल्ला किया. हल्ला सुनकर बाहर के दुकानदार आ गये. इसकी सूचना दुकानदारों ने मृतक रोशन के परिजनों को फोन पर दी. सूचना पाकर आये परिजनों ने मुझे और मेरे पति पर हत्या का आरोप लगाया और मारपीट पर उतारू हो गये. इससे मैंने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था.
एफएसएल की टीम ने लिये जांच के नमूने : शुक्रवार की रात हंगामा खत्म होने के बाद एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंची. घटना स्थल का मुआयना किया और जांच नमूना लिया. नमूना जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पायेगा कि मौत कैसे हुई. सुसाइड है या फिर हत्या की गयी है.
गनशॉट से नहीं घायल हुआ कल्लू : हंगामे के दौरान घायल हुए कल्लू नाम के युवक से पुलिस ने अस्पताल जाकर पूछताछ की है. सिटी एसपी मध्य के मुताबिक कल्लू गनशॉट से घायल नहीं हुआ. डॉक्टर ने पुलिस को बताया है कि उसकी जांघ में जख्म है वह किसी और चीज का जख्म है. फिलहाल अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट मांगी गयी है.
मेडिकल टीम गठित, कराया गया पोस्टमार्टम
सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने बताया कि मामला काफी गंभीर है. इसलिए मेडिकल टीम गठित की गयी है. टीम की मौजूदगी में शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की सुरक्षा में पीपा पुल घाट पर शव का दाह संस्कार किया गया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. मेडिकल टीम की तरफ से जो रिपोर्ट मिलेगी, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी.
रोशन की होनेवाली थी शादी
केसर सिंह के ड्राइवर रोशन सिंह की शादी पक्की हो गयी थी. वह अक्सर फोन पर लंबी बातें करता था. केसर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गुमशुम रहता था. कुछ दिनों से परेशान रह रहा था. पूछने पर कुछ बताता भी नहीं था. इसके पीछे क्या बात थी, यह पता नहीं है. पुलिस ने रोशन के लाश के पास से उसका मोबाइल फोन बरामद किया है. उसकी सीडीआर निकाली जा रही है. पुलिस आगे जांच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें