पटना : राजधानी पटना से सटे सिटी में छठ के सांध्यकालीन अर्ध्य की रात एक सीआरपीएफ के जवान के घर में घुसकर उसकी पत्नी को चाकुओं से गोदने और रेप करने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. सीआरपीएफ जवान वीरेंद्र कुमार की पत्नी प्रकाश नाम के एक युवक से प्यार करती थी. छठ की संध्या को प्रकाश कुमार धारदार हथियार के साथ घर में घुस गया. उसके बाद उसने जवान की पत्नी के चेहरे और गर्दन पर 30 से ज्यादा वार किये. स्थानीय लोगों के मुताबिक वह चिल्लाती रही लेकिन उसके प्रेमी को जरा सा भी रहम नहीं आया. आरोपी प्रेमी प्रकाश को जब लगा कि महिला की मौत हो गयी तो वह फरार हो गया. बाद में लोगों ने जवान की पत्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना में महिला के एक आंख की रोशनी चली गयी है.
सीआरपीएफ जवान वीरेंद्र कुमार जम्मू-कश्मीर में कार्यरत हैं. उनकी पत्नी पटना सिटी के खाजेंकला में रहती हैं. स्थानीय लोगों की माने तो यह प्रेम प्रसंग नहीं बल्कि जवान की पत्नी को घर में अकेले पाकर प्रकाश ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया है. युवती से रेप के बाद उसकी हत्या की कोशिश का मामला सामने आ रहा है. घटना के वक्त पीड़िता घर में अकेली थी. प्रकाश ने चाकू से उसके चेहरे और गरदन पर कई प्रहार किये हैं. अस्पताल के सूत्रों की माने तो पूरे चेहरे में तीस से ज्यादा टांके लगाने पड़े हैं. पीड़िता का इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.