पटना : जेल आई जी ने बेऊर जेल के आतंकी सेल का निरीक्षण किया. जानकारी के मुताबिक भोपाल एनकाउंटर घटना के बाद बिहार के जेलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में जेल आईजी ने बेऊर के आतंकी सेल का निरीक्षण करते हुए कहा है कि बेऊर जेल की सुरक्षा बढ़ाई जायेगी. जानकारी के मुताबिक जेल के बाहर होगा पारा मीटर दीवार का निर्माण किया जायेगा. यह पारा मीटर दीवार अन्य दीवारों से अलग होगा और इसे विशेष सुरक्षा के लिहाज से निर्माण कराया जायेगा. इससे पूर्व इसी महीने एक नवंबर को आधी रात बेऊर जेल में छापेमारी की गयी थी. इस छापेमारी में कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ था.
एक नवंबर को हुई छापेमारी में अधिकारियों ने जेल के सभी वार्डों में कैदियों के बिस्तर और उनके निजी सामानों की भी तलाशी ली थी. जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में मोबाइल का चार्जर, साथ ही मेमोरी कार्ड और मोबाइल का सीम बरामद किया गया था. छापेमारी में पटना पुलिस के अलावा वरीय अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों को जेल में आपत्तिजनक सामान होने की गुप्त सूचना मिली थी. उसके बाद इस छापेमारी को अंजाम दिया गया था.