पटना : राज्य के प्राथमिक स्कूलों में प्राइवेट प्ले स्कूल की तर्ज पर बच्चों को पढ़ाया जायेगा. बच्चे खेल-खेल में पढ़ना-लिखना सीखेंगे. इसके लिए राज्यभर के सभी प्रारंभिक स्कूलों में अगले साल से चहक योजना की शुरुआत की जायेगी. शिक्षा विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है और इसके पाठ्यक्रम तैयार किये जा रहे है.
Advertisement
प्ले स्कूल की तरह होगी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई
पटना : राज्य के प्राथमिक स्कूलों में प्राइवेट प्ले स्कूल की तर्ज पर बच्चों को पढ़ाया जायेगा. बच्चे खेल-खेल में पढ़ना-लिखना सीखेंगे. इसके लिए राज्यभर के सभी प्रारंभिक स्कूलों में अगले साल से चहक योजना की शुरुआत की जायेगी. शिक्षा विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है और इसके पाठ्यक्रम तैयार किये जा रहे […]
इस साल पटना के दो वार्ड के प्राथमिक स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चहक योजना की शुरुआत की गयी थी. इस योजना की सफलता के बाद सरकार ने राज्य के सभी प्रारंभिक स्कूलों में इसे शुरू करने जा रही है. इसमें स्कूली शिक्षा से वंचित करीब दो लाख बच्चों को स्कूल लाने और पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल आने वाले बच्चे नियमित रूप से स्कूल में रहे, वे स्कूल से ना जाये इसका ख्याल रखा जा रहा है.
फिलहाल स्कूल के बाहर रहने वाले बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए टोला सेवकों को लगाया गया है. शिक्षा विभाग के सूत्रों की माने तो सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति तो होती है, लेकिन वह नियमित रूप से नहीं आते थे. उन्हें स्कूलों में अन्य बच्चों के साथ मिल कर पढ़ने के लिए चहक योजना की शुरुआत की जा रही है. इसमें बच्चों को खेल-कूद, नाटक, गीत के जरिये पढ़ाया जायेगा.
बच्चों को किताबों से नहीं, बल्कि उन्हें अन्य एक्टिविटी से सिखाया जायेगा, ताकि उन्हें स्कूल में मन लग सके और वे दूसरे दिन भी स्कूल आना चाहें. प्राथमिक स्कूलों के चहक योजना की शुरुआत अप्रैल, 2017 में की जा सकेगी.
इससे पहले फेज वाइज स्कूलों के सभी शिक्षकों की प्रखंड स्तर पर ट्रेनिंग करायी जायेगी. इस ट्रेनिंग में उन्हें बताया जायेगा कि बच्चों को कैसे पढ़ना है और कैसे बच्चे स्कूल में बने रह सकते हैं. इस काम के लिए शिक्षा विभाग ने किलकारी और यूनिसेफ के जिम्मेदारी दी है. वे ही सभी स्कूलों के लिए कोर्स मेटेरियल तैयार कर रहे हैं और जिला व प्रखंड स्तर तक उपलब्ध करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement