पटना : नगर निगम छठ पर्व को लेकर शहरों के 22 घाटों पर तैयारी कर रहा है. इसके लिए लगभग दस लाख की राशि खर्च हो रही है. निगम की ओर से कई घाटों पर साफ-सफाई की जा रही है, तो किसी-किसी तालाबों पर सफाई के अलावे लाइटिंग व अन्य व्यवस्था भी की जा रही है. अकेले नूतन राजधानी अंचल में 13 तालाब बन रहे हैं. हालांकि, किसी भी घाट पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं.
चिड़िया घर तालाब : संजय गांधी जैविक उद्यान में छठ की तैयारी जोरों पर है. घाट बन चुके हैं. लगभग 20 हजार की क्षमता है. मानिक चंद्र तालाब : अनिसाबाद के मानिक चंद तालाब को तैयार किया जा रहा है. निगम की सफाई चल रही है. लेकिन, इसके बावजूद लोगों ने कचरा डाल दिया है. तालाब में अभी चाली नहीं लगी है. इस तालाब पर 30 हजार से अधिक की भीड़ रहती है.
बेऊर : बेऊर वार्ड में तीन बड़े तालाब हैं, जहां छठ होते है. रामचंद्र तालाब की तैयारी पूरी है. सफाई को बेहतर कर दिया गया है. लाइट नहीं लगी है. बेऊर अखाड़ा अौर तिवारी तालाब में अभी पानी नहीं भरा गया है. तीनों तालाब पर 20 से 25 हजार की भीड़ लगती है.
सरिस्ताबाद तालाब : सरिस्ताबाद के कच्ची तालाब में बहुत अधिक भीड़ होती है. चूना का छिड़काव किया जा रहा है. सूर्य मंदिर होने के कारण बहुत अधिक लोग आते है.
बीएमपी : बीएमपी पांच में दो तालाब बनाये गये हैं. वार्ड चार की पार्षद आभा लता के अनुसार शिवमंदिर गली में दो तालाब बनाये गये हैं. इन तालाबों पर एक हजार से अधिक की भीड़ लगती है.
गर्दनीबाग : गर्दनीबाग रोड नंबर दस में एक तालाब बनाया गया है. इस तालाब पर पांच सौ से अधिक लोगों की भीड़ लगती है. इसे गर्दनीबाग के पंच मंदिर से जाना जायेगा.