10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 स्थलों पर 50 हजार गाड़ियां होंगी पार्क

छठपूजा के दौरान जाम से िनबटने के लिए की गयी है पार्किंग की व्यवस्था पटना : छठपूजा में घाटों पर वाहनों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए दानापुर से पटना सिटी तक पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. ट्रैफिक पुलिस ने कुल 15 पार्किंग स्थल चिह्नित किये हैं, जहां लगभग 50 हजार वाहनों को खड़े […]

छठपूजा के दौरान जाम से िनबटने के लिए की गयी है पार्किंग की व्यवस्था
पटना : छठपूजा में घाटों पर वाहनों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए दानापुर से पटना सिटी तक पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. ट्रैफिक पुलिस ने कुल 15 पार्किंग स्थल चिह्नित किये हैं, जहां लगभग 50 हजार वाहनों को खड़े करने की व्यवस्था की गयी. सभी पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक बल और कम्युनिटी पुलिस तैनात किये जायेंगे, जो वाहनों को व्यवस्थित तरीके से पार्क करवायेंगे. किसी भी पार्किंग स्थल के प्रवेश और निकास द्वार पर गाड़ी खड़ी नहीं करने दी जायेगी. श्रद्धालु को घाटों पर वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्हें पार्किंग स्थल में गाड़ी पार्क कर घाट पर पैदल जाना होगा.
दानापुर बस स्टैंड/दानापुर पोस्ट ऑफिस : सगुना मोड़ इलाके की छोटी वाहनों के लिए दानापुर बस स्टैंड में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. दानापुर पोस्ट ऑफिस कैंपस में भी पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
गेट नंबर 93 घाट : गेट नंबर 93 घाट के पास पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया है. यहां छठव्रतियों के छोटे वाहन पार्क किये जा सकेंगे. वाहन गेट नंबर 93 में प्रवेश कर घाट के किनारे पार्क किये जा सकेंगे. वहां से लोगों को पैदल घाट जाना होगा.
वेटनरी कॉलेज/कोल्ड स्टोरेज मैदान : यहां जगदेव पथ इलाके की गाड़ियां पार्क की जा सकेगी. वेटनरी कॉलेज मैदान व कोल्ड स्टोरेज मैदान में सैंकड़ों गाड़ियों की ठहरने की व्यवस्था की गयी है.
कुर्जी मोड़ से पश्चिम : दानापुर व अन्य इालकों से छोटे वाहनों से आये श्रद्धालु कुर्जी मोड़ के पश्चिम अपनी गाड़ी पार्क कर सकेंगे. यहां सड़क के किनारे पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
राजापुर पुल से पूरब : यहां पक्की सड़के के दक्षिणी फ्लैंक के मुख्य सड़क को छोड़ कर गाड़ी पार्क की जायेगी. कोई भी वाहन उत्तरी फ्लैंक में पार्क करने नहीं दिया जायेगा.
बांस घाट पर : यहां वाहनों को ले जाने की अनुमति होगी. सभी छोटे वाहन बांसघाट से सीधे घाट तक जायेंगे और घाट पर चिह्नित पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे.
गांधी मैदान के अंदर : यहां चिल्ड्रेन पार्क के पास गेट नंबर चार पर पार्क की व्यवस्था होगी. यहां से कलेक्ट्रेट घाट पैदल जाना होगा. बारीपथ से आनेवाले वाहन गेट नंबर 7 पर प्रवेश कर गांधी मैदान के भीतर पार्क किये जा सकेंगे. एक्जीबिशन व फ्रेजर रोड से आनेवाले वाहन गेट नंबर 10 से प्रवेश कर मैदान के अंदर पार्क किये जायेंगे.
पटना कॉलेज मैदान : अशोक राजपथ व खजांची रोड से आनेवाले वाहन पटना कॉलेज के मैदान में खड़े किये जा सकते हैं. यहां से घाट पैदल जाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें