बैठक की तैयारियों व योजना से संबंधित पीपीटी प्रेजेंटेशन दिया गया. इसमें पटना सिटी बाइपास थाने के पास बेकार पड़ी गाड़ियों को हटाने के निर्देश भी दिये गये. सभी पदाधिकारियों को काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया हैं. साथ ही गुरु गोविंद सिंह आरओबी के नीचे चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने को कहा गया है.
Advertisement
प्रकाशोत्सव : कंट्रोल रूम में भी स्थापित किये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे, वाच टावर से होगी मेले की निगरानी
पटना: प्रकाशोत्सव मेले की निगरानी वाच टावर से होगी. इसके लिए शहर के विभिन्न इलाकों में इसका निर्माण किया जायेगा. साथ ही 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम में भी स्थापित किये जायेंगे. यह योजना शनिवार को पटना आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में की गयी बैठक में तैयार की गयी. बैठक […]
पटना: प्रकाशोत्सव मेले की निगरानी वाच टावर से होगी. इसके लिए शहर के विभिन्न इलाकों में इसका निर्माण किया जायेगा. साथ ही 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम में भी स्थापित किये जायेंगे. यह योजना शनिवार को पटना आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में की गयी बैठक में तैयार की गयी.
अतिरिक्त बल की करेंगे मांग : एसएसपी मनु महाराज ने बैठक के दौरान बताया कि जिला पुलिस के पास 4000 बल उपलब्ध है. कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अतिरिक्त बलों की जरूरत होगी. इस पर कमिश्नर ने मांग पत्र को गृह विभाग भेजने का निर्णय लिया. आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि बाइपास इलाकों में सभी निजी स्कूलों में पुलिस बलों के रहने की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को स्कूलों के निदेशकों से बात करने को कहा गया है.
चार दिनों के अंदर अनुमानित खर्च का दें ब्योरा : आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों से दिये गये कार्यों के लिए अनुमानित खर्च का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस महानिदेशक को भेजने को कहा है. ताकि, समय पर राशि का आवंटन हो सके. बैठक में डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज, ट्रैफिक एसपी प्राणतोष दास सहित सभी कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement