Advertisement
नीतीश खुद लेते हैं फैसला, किसी से पूछने की जरूरत नहीं : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है या फैसला ले सकते हैं तो झारखंड में शराबबंदी करके दिखाये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद फैसला लेते हैं. उनको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है. वे […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है या फैसला ले सकते हैं तो झारखंड में शराबबंदी करके दिखाये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद फैसला लेते हैं. उनको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है. वे जो फैसला लेते हैं जनता उसे स्वीकार करती है.
आर्मी के कैंटोंमेंट में हर आर्मी के जवान का एक कोटा होता है. आर्मी में उस कोटे से ज्यादा शराब किसी भी जवान को नहीं दिया जाता है. जब आर्मी के जवानों को एक लिमिट में शराब मिलेगी तो फिर आम सिविलियन को शराब कैसे मिलेगी? सुशील मोदी को शायद यह पता नहीं कि आर्मी के कैंटीन में आम सिविलियन की इंट्री नहीं होती है. वैसे भी आर्मी के कैंटीन से जवान कुछ बोतल ही शराब लेते हैं और वो भी अपने लिए. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी झारखंड में शराबबंदी करवा के दिखायें. बिहार से झारखंड में शराब जा रहा है तो वहां भाजपा की सरकार है, वहां शराबबंदी करवा दें.
बिहार से ही नहीं, कहीं से भी झारखंड में शराब नहीं जायेगा. कहीं किसी चीज की खपत होती है तो मांग भी बढ़ती है और झारखंड में शराब की मांग बढ़ी है. नीतीश कुमार जिस रास्ते पर निकले हैं, वो उसी मुहिम पर रहेंगे. नीतीश कुमार ने पहले अपने राज्य में शराबबंदी किया, तब दूसरे राज्यों में अपील कर रहे हैं. भाजपा नेता सुशील मोदी में हिम्मत है तो भाजपा शासित राज्यों में शराबबंदी करवा के दिखाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement