13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले साल जून तक बन जायेगा पटना जंकशन का फ्लाइओवर

पटना : पटना जंकशन रोड में आठ माह बाद ट्रैफिक जाम में फजीहत नहीं झेलनी पड़ेगी. जंकशन रोड में स्मूथली वाहनों का परिचालन होगा. इतना ही नहीं वाहन पार्किंग के लिए भी जगह की तलाश नहीं करनी पड़ेगी. सड़क के किनारे व्यवसाय करनेवाले भी परेशान नहीं होंगे. जून, 2017 तक मीठापुर गोलंबर से पटना जंकशन […]

पटना : पटना जंकशन रोड में आठ माह बाद ट्रैफिक जाम में फजीहत नहीं झेलनी पड़ेगी. जंकशन रोड में स्मूथली वाहनों का परिचालन होगा. इतना ही नहीं वाहन पार्किंग के लिए भी जगह की तलाश नहीं करनी पड़ेगी. सड़क के किनारे व्यवसाय करनेवाले भी परेशान नहीं होंगे. जून, 2017 तक मीठापुर गोलंबर से पटना जंकशन होते हुए चिरैयाटांड पुल में जोड़नेवाले फ्लाइओवर का काम पूरा हो जायेगा. फ्लाइओवर के बनने से मीठापुर गोलंबर से चिरैयाटांड पुल तक लगभग डेढ़ किलोमीटर का सफर कुछ मिनट में तय हो जायेगा.
फ्लाइओवर के बनने से शहर के पूरब व पश्चिम इलाकों में आना-जाना आसान हो जायेगा. पश्चिम दिशा की ओर से कंकडबाग की तरफ जानेवाले जीपीओ के समीप फ्लाइओवर से होते हुए मीठापुर, पटना जंकशन, चिरैयाटांड पुल होते सीधे कंकड़बाग निकल जायेंगे. कंकड़बाग की ओर आनेवाले फ्लाइओवर के नीचे से होते हुए आर ब्लॉक होते हुए सचिवालय की ओर निकलेंगे.
2018 तक तैयार होगा भिखारी ठाकुर फ्लाइओवर : मीठापुर गोलंबर से आर ब्लॉक होते हुए भिखारी ठाकुर पुल (यारपुर) फ्लाइओवर का निर्माण नवंबर, 2018 तक होगा. फ्लाइओवर को आर ब्लॉक से वीरचंद पटेल की ओर उतारा जा रहा है. सवा किलोमीटर के फ्लाइओवर के निर्माण पर लगभग 118 करोड़ खर्च होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें