7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानें बंद, चोरी से बिक रहे पटाखे

पटना सिटी : आतिशबाजी का शोर रोशनी पर्व दीपावली में नहीं होगा. दरअसल प्रशासन ने कारोबारियों पर नकेल कस रखा है, जिस कारण से थोक व खुदरा दुकानें पटना में बंद हैं. अब जबकि दीपावली में महज छह दिनों का समय रह गया है, ऐसे में पटाखा विहिन दीपावली इस बार मन सकती है. इतना […]

पटना सिटी : आतिशबाजी का शोर रोशनी पर्व दीपावली में नहीं होगा. दरअसल प्रशासन ने कारोबारियों पर नकेल कस रखा है, जिस कारण से थोक व खुदरा दुकानें पटना में बंद हैं. अब जबकि दीपावली में महज छह दिनों का समय रह गया है, ऐसे में पटाखा विहिन दीपावली इस बार मन सकती है. इतना ही नहीं बीते चार अक्तूबर को छापेमारी के दरम्यान सील की गयी एक दर्जन से अधिक पटाखा की दुकानों अब भी बंद हैं.
स्थिति यह है कि प्रशासन की सख्ती को देख कर कारोबारियों को भी यह लगने लगा है कि इस वर्ष आतिशबाजी का कारोबार नहीं हो पायेगा क्योंकि न तो अब तक अस्थायी लाइसेंस का आवेदन लिया गया है और न ही राशि जमा करायी गयी है.
नौ दुकानदार गये थे जेल : बीते चार अक्तूबर को पुलिस टीम ने खाजेकलां थाना क्षेत्र में स्थित आतिशबाजी की मंडी खाजेकलां से लेकर मच्छरहट्टा के बीच की छापेमारी की थी, जिसमें एक दर्जन दुकानों को सील किया गया था, जबकि नौ दुकानदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उस समय के बाद से प्रशासन की कार्रवाई को लेकर दुकानदारोें में दहशत है. प्रशासन की टीम ने बीते सात अक्तूबर को भी एक गोदाम में छापेमारी की थी, जिसके विरोध में सड़क जाम व हंगामा भी हुआ था.
पांच करोड़ के कारोबार पर असर
अनुमंडल के खाजेकलां थाना क्षेत्र में आधा दर्जन थोक व लगभग 50 से भी अधिक खुदरा दुकानदार हैं, जो पटाखा का कारोबार करते हैं. एक अनुमान के मुताबिक पटाखा का लगभग पांच करोड़ रुपये का कारोबार होता है, जो इस बार प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बंद करा रखा है. स्थिति यह है कि मौसमी कारोबार में दीपावली के दौरान कारोबार करने वाले कारोबारियों ने कर्ज लेकर थोक दुकानदारों से पटाखों का सौदा कर लिया था. दुर्गा पूजा के बाद पटाखा उठाना था. इससे पहले ही प्रशासन की चाबुक चल गयी. नतीजतन ऐसे लोगों की पूंजी भी फंस गयी है.
पैक कर पहुंचाया जा रहा है पटाखा
चर्चा है कि खाजेकलां के आसपास में कुछ छोटे दुकानदार चोरी- छिपे पटाखा बेच रहे हैं, लेकिन छानबीन में यह बात स्पष्ट नहीं हो पायी. सूत्रों की मानें, तो सड़क पर पटाखा की सूची लेकर खरीदारों से सौदा कर लिया जाता है, फिर पटाखा पैक कर उपलब्ध कराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें