पटना. बिहार से रविवार को मॉनसून पूरी तरह से लौट गया. इसके फिर से आने की उम्मीद नहीं है. वहीं, अब सूर्य की रोशनी धरती तक सीधी नहीं, बल्कि तिरछी पहुंचने लगी है. साथ ही पश्चिम हवा का असर भी पटना में दिख रहा है. इसलिए, देर शाम से अहले सुबह तक लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है.
अगर अक्तूबर तक बिहार, झारखंड, ओडिशा या पश्चिम बंगाल में से कहीं भी साइक्लोन नहीं बना, तो छठपूजा से ही ठंड लगने लगेगी. ऐसे में लोगों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर भी पहनना पड़ सकता है. क्योंकि, साइक्लोन बनने से बारिश होगी और उसके बाद तापमान बढ़ेगा.
लेकिन, बारिश नहीं होगी, तो तापमान में गिरावट होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 15 नवंबर तक ठंड बिहार में पूरी तरह से प्रवेश कर जायेगा. पश्चिमी हवा के कारण हिमालय के तरायी क्षेत्रों में कोहरे का असर शुरू हो गया है. भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज, फारबिसगंज जैसे इलाकों में अभी से ही दिन में गाड़ी चलाने में परेशानी होने लगी है. पटना के ग्रामीण इलाकों में भी सुबह छह बजे तक कोहरा का असर देखने को मिल रहा है.