13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश, अनंत व रविशंकर प्रसाद ने जेपी को दी श्रद्धांजलि

पटना : जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलिअर्पित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि समाज की बुराईयों से लड़ने के लिए ‘‘संपूर्ण क्रांति’ का जो संदेश ‘‘लोकनायक’ ने दिया था उसका महत्व आज के आधुनिक जमाने में भी है. जेपी की 114वीं जयंती के अवसर पर चरखा समिति में उन्हें श्रद्धांजलिअर्पित करने […]

पटना : जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलिअर्पित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि समाज की बुराईयों से लड़ने के लिए ‘‘संपूर्ण क्रांति’ का जो संदेश ‘‘लोकनायक’ ने दिया था उसका महत्व आज के आधुनिक जमाने में भी है.

जेपी की 114वीं जयंती के अवसर पर चरखा समिति में उन्हें श्रद्धांजलिअर्पित करने के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सामाजिक भेदभाव और अन्य बुराईयों के खिलाफ लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने वर्ष 1974 में संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया था, जिसका आज भी बहुत महत्व है.’ नीतीश कुमार ने 1974 में लोकनायक द्वारा शुरू किए गए अभियान में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने हमेशा से समाज में एकता लाने और हाशिए पर पड़े लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयास किए हैं.’ मुख्यमंत्री ने लोकनायक के आवास चरखा समिति में जेपी और उनकी पत्नी जयप्रभा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा ब्रिटिश राज के खिलाफ शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन को लोकनायक और राम मनोहर लोहिया ने ही आगे बढाया था. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और रविशंकर प्रसाद के साथ राज्य के भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, प्रेम कुमार और नंद किशोर यादव भी जेपी कोश्रद्धांजलिदेने यहां पहुंचे.
अनंत कुमार ने कहा कि जेपी के विचारों का आज भी महत्व है. जेपी स्वतंत्रता सेनानी थे, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे. उन्हें 1970 के मध्य में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरोध में विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए याद किया जाता है. गांधी की पराजय को उन्होंने ‘संपूर्ण क्रांति’ करार दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें