10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपा पुल के सहारे कलेक्ट्रेट व महेंद्रू घाट पार करेंगे व्रती

गंगा नदी के बढ़े जल स्तर की वजह से छठ पर्व की तैयारियों को लेकर अधिकारी चिंतित पटना : शहर के गंगा घाटों पर बढ़े जल स्तर को देखते हुए छठ पर्व की तैयारियों में जुटा प्रशासन चिंतित है. गुरुवार को गंगा घाटों का निरीक्षण कर लौटे प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व जिलाधिकारी संजय कुमार […]

गंगा नदी के बढ़े जल स्तर की वजह से छठ पर्व की तैयारियों को लेकर अधिकारी चिंतित
पटना : शहर के गंगा घाटों पर बढ़े जल स्तर को देखते हुए छठ पर्व की तैयारियों में जुटा प्रशासन चिंतित है. गुरुवार को गंगा घाटों का निरीक्षण कर लौटे प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने घाटों की स्थिति को देखते हुए कहा कि इस बार कलेक्ट्रेट घाट होते हुए छठ पूजा घाट तक जाना भी मुश्किल होगा.
पिछले वर्ष इन दोनों घाटों पर ह्यूम पाइप देकर एप्रोच पथ का निर्माण कराया गया था, लेकिन इस वर्ष बढ़े जल स्तर के कारण ऐसा संभव नहीं हो सकेगा.
इसके उपाय के तौर पर पुल निर्माण निगम के मुख्य अभियंता को इन दोनों घाटों पर पीपा पुल का निर्माण कर पहुंच पथ बनाने का निर्देश दिया गया है. गुरुवार को आयुक्त ने कलेक्ट्रेट घाट, अंटा घाट, बीएन कॉलेज घाट, महेंद्रु घाट, बांस घाट, पहलवान घाट व कुर्जी घाट का निरीक्षण किया.
पीपा पुल तैयार करने को अभियंताओं को निर्देश : प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी कलेक्ट्रेरियट घाट एवं महेंद्रु घाट पर श्रद्धालुओं के अावागमन के लिए पीपा पुल का निर्माण कराया जायेगा. पहुंच पथ के तौर पर भी पीपा पुल ही बनाया जायेगा. इसके लिए पुल निर्माण के मुख्य अभियंता को अभी से ही तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बुडको के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुरुवार की देर शाम तक दोबारा घाटों का निरीक्षण कर टेंडर का काम फाइनल करें.
प्रमंडलीय आयुक्त ने गंगा के बीच बने दलदल को देख कर नगर निगम को एक सप्ताह पूर्व खतरनाक घाटों की सूची जारी करने को कहा है. गंगा का पानी बढ़ने के बाद कई घाटों पर दलदल अधिक हैं, लेकिन बारिश नहीं हुई, तो वहां पर्व करना आसान होगा, अन्यथा परेशानी हो सकती है.
सुरक्षित छठ घाटों के चयन के लिए जांच टीम गठित की गयी है, जिसकी अनुशंसा के बाद ही ठोस निर्णय लिया जायेगा. आयुक्त ने अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि इस बार छठ पर्व की तैयारियां पिछले वर्ष की तुलना में और अधिक बेहतर होंगी.
हर हाल में नहीं हो किसी तरह की कोताही : बुडको की देख-रेख में रीवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना पर काम कर रही एजेंसी को निर्देश दिया गया कि कलेक्ट्रेट घाट से नौजार घाट के बीच आनेवाले अंटा घाट, बीएन कॉलेज घाट, मिश्री घाट, भरवा घाट, रानी घाट, घगरा घाट, चौधरी टोला घाट, पथरी घाट, आलम गंज घाट, लहर घाट, हनुमान घाट, राजा घाट, रोशन घाट तथा कृष्णा घाट के निर्माण का कार्य हर हाल में 25 अक्तूबर तक पूरा हो जाना चाहिए. यहां पर मलवा हटाने, पानी निकासी, रंगरोगन, पौधारोपण, वाक वेज, लाइटिंग इत्यादि का कार्य भी पूरा कर लिया जाये और इसे पूर्ण रूप से छठ पूजा के लिए तैयार कर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें