Advertisement
पटना में 16 एमएम बारिश आज निकलेगी धूप
पटना : मॉनसून टर्फ लाइन खत्म होने के साथ ही गरमी बढ़ गयी है. बुधवार को पटना के कुछ इलाकों में स्थानीय दबाव के कारण 16 एमएम बारिश हुई. बारिश बेऊर, गर्दनीबाग और दानापुर के इलाकों में हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार को दिन में धूप रहेगी. अब और बारिश होने की संभावना […]
पटना : मॉनसून टर्फ लाइन खत्म होने के साथ ही गरमी बढ़ गयी है. बुधवार को पटना के कुछ इलाकों में स्थानीय दबाव के कारण 16 एमएम बारिश हुई. बारिश बेऊर, गर्दनीबाग और दानापुर के इलाकों में हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार को दिन में धूप रहेगी. अब और बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन लोकल सिस्टम के डेवलप होने से कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एस गुप्ता ने कहा कि अब मॉनसून खत्म हो रहा है. ऐसे में कहीं-कहीं बारिश होती हैं. फिलहाल पटना सहित बिहार में तेज बारिश करा सके. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम भी गुरुवार की देर रात के बाद ही बढ़ेगा और उसके बाद से उसके मूवमेंट का पता चल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement