Advertisement
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर आज बैंकों से करार
पटना : सरकार के सात निश्चय में एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की विधिवत अधिसूचना जारी हो गयी है. दो अक्तूबर से शुरू हो रहे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर शिक्षा विभाग और 39 बैंकों के बीच गुरुवार को करार होगा. सभी बैंक के साथ अलग-अलग करार होगा. सरकार के सात निश्चय में शामिल इस […]
पटना : सरकार के सात निश्चय में एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की विधिवत अधिसूचना जारी हो गयी है. दो अक्तूबर से शुरू हो रहे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर शिक्षा विभाग और 39 बैंकों के बीच गुरुवार को करार होगा. सभी बैंक के साथ अलग-अलग करार होगा. सरकार के सात निश्चय में शामिल इस योजना में प्रारंभिक अनुमान लगाया गया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 तक 35 लाख छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. इस संख्या में इजाफा भी हो सकता है.
शिक्षा विभाग के संकल्प के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में पांच लाख विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलने का अनुमान है. वित्तीय वर्ष 2020-21 तक हर साल में इसमें 1 लाख का इजाफा होता जायेगा. शिक्षा विभाग के अपर सचिव के सैंथिल कुमार ने बताया कि एकरारनामा पर हस्ताक्षर के लिए 39 बैंकों को बुलाया गया है. सभी से अलग-अलग करार होगा.
करारनामा पर हस्ताक्षर के समय मुख्य सचिव अंजनी कुमार सहित वित्त और विभाग के अधिकारी रहेंगे. मालूम हो कि इस योजना की लॉंचिंग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों 2 अक्तूबर को होना है. इस योजना के तहत बारहवीं के बाद उच्च शिक्षा की पढ़ाई जारी रखने के लिए चार लाख तक का लोन मिलेगा. लोन और इसके ब्याज की गारंटी राज्य सरकार बैंकों को देगी. बैंक 4 लाख से अधिक भी लोन दे सकता है लेकिन सरकार गारंटी 4 लाख तक का ही देगी.
इस योजना से मौलवी व उप शास्त्री उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी लाभ होगा. लोन लेने की अधिकतम आयु 25 साल है. योजना से संबंधित आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल व मोबाइल एप विकसित किया जा रहा है. आवेदन के लिए आधार कार्ड व पैन नंबर जरूरी है. सभी बैंकों के लिए एक ही तरह का आवेदन फार्म होगा. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में आवेदन के 72 घंटे के भीतर आवेदन को बैंक में भेजदिया जायेगा.
शिलापट्ट लगाने के लिए मिला फॉरमेट
राज्य में सभी जिले में तैयार जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में शिलापट्ट लगाने के लिए अभियंताओं को फॉरमेट मिला है. फॉरमेट के आधार पर शिलापट्ट तैयार कर उसे दो अक्तूबर को लगाना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो अक्तूबर को सात निश्चय के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम व मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ करेंगे.
शिलापट्ट लगाने के लिए अभियंताओं को भेजे गये फॉरमेट में विकसित बिहार के सात निश्चय ‘आर्थिक हल, युवाओं को बल’ के अंतर्गत राज्य के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व कुशल युवा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य के सभी 38 जिले में नवनिर्मित जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का उद्घाटन शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, योजना व विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश का नाम अंकित होगा.
संयोजक योजना व विकास, शिक्षा व श्रम संसाधन विभाग व क्रियान्वयन भवन निर्माण विभाग दर्ज है.
वित्तीय वर्ष छात्रों की संख्या
2016-17 500000
2017-18 600000
2018-19 700000
2019-20 800000
2020-21 900000
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement