Advertisement
विश्व पर्यटन दिवस पर दिव्यांगों ने देखा शहर
पटना : विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर भारतीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से मंगलवार को आर ब्लॉक स्थित कार्यालय परिसर में दिव्यांग छात्रों के लिए पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इससे पहले दिव्यांग छात्रों को पटना के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया. परिभ्रमण की शुरुआत राजकीय नेत्रहीन विद्यालय, कदमकुआं से […]
पटना : विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर भारतीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से मंगलवार को आर ब्लॉक स्थित कार्यालय परिसर में दिव्यांग छात्रों के लिए पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इससे पहले दिव्यांग छात्रों को पटना के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया. परिभ्रमण की शुरुआत राजकीय नेत्रहीन विद्यालय, कदमकुआं से हुई. छात्र बुद्ध स्मृति पार्क, गोलघर, पटना संग्रहालय , इको पार्क तथा शहीद स्मारक घूमते हुए भारत पर्यटन कार्यालय पहुंचे. यहां भारत पर्यटन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया.
समारोह को संबोधित करते हुए भारत पर्यटन के निदेशक आरके भाटी ने कहा कि हर साल अलग-अलग थीम पर विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. इस साल का थीम है सभी के लिए पर्यटन, सार्वभौमिक सुगम्यता का संवर्धन. इसके तहत मंगलवार को राजधानी के 12 विद्यालय, विश्व विद्यालय तथा शैक्षणिक संस्थानों में पर्यटन आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें राजकीय नेत्रहीन विद्यालय, कदमकुआं के 40 छात्रों ने भाग लिया. विजेताओं को भारत पर्यटन की ओर से पुरस्कार एवं प्रश्नोत्तरी में सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिया गया. इस मौके पर हरि मोहन सिंह, अमित राज, उमेश पासवान, अकलु पासवान, प्रभात कुमार, संजय कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement