15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय और शिव कुमार का उपाध्यक्ष बनना तय

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का चुनाव 26 सितंबर को पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) के पदाधिकारियों का वार्षिक चुनाव 26 सितंबर को संपन्न होगा. चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. केवल नये पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा होना बाकी है. एसोसिएशन के संविधान के अनुसार कोई भी पदाधिकारी लगातार दो साल से अधिक एक पद […]

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का चुनाव 26 सितंबर को
पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) के पदाधिकारियों का वार्षिक चुनाव 26 सितंबर को संपन्न होगा. चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. केवल नये पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा होना बाकी है. एसोसिएशन के संविधान के अनुसार कोई भी पदाधिकारी लगातार दो साल से अधिक एक पद पर नहीं रह सकता है. चुनाव प्रक्रिया में एसोसिएशन के लगभग छह सौ सदस्य भाग ले रहे हैं.
वार्षिक चुनाव के बाद शाम एसोसिएशन का वार्षिक समारोह आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह भाग लेंगे. इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चार लोगों को सम्मानित किया जायेगा.
चुनाव का मुख्य प्रक्रिया 22 से 25 सितंबर चलेगा. इस बार चुनाव में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष और महासचिव पद के लिए हो रहा है. वर्तमान उपाध्यक्ष संजय गोयनका और उमेश पोद्दार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
जानकारी के अनुसार पटना के संजय भरतिया और बेगूसराय के शिव कुमार मसकार का नया उपाध्यक्ष बनना तय है क्योंकि इस पद के विरोध में अब तक कोई उम्मीदवार का प्रस्ताव नहीं आया है. इसके अलावा महासचिव सुबोध कुमार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इस पद के लिए एक मात्र उम्मीदवार का प्रस्ताव पटना के अरविंद सिंह का आया है. कोषाध्यक्ष अश्विनी गुप्ता का कार्यकाल अभी एक साल बचा है. इस कारण इस बार कोषाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो रहा है. वहीं एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष का एक साल कार्यकाल बचा है. इसलिए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं हो रहा है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने बताया कि बीआइए में पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से होता आया है. इसलिए इसबार भी पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से होगा. चुनाव प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. 26 को केवल नये पदाधिकारियों के नाम की अौपचारिक घोषणा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें