Advertisement
सभी वर्गों के रहनुमा थे भोला पासवान शास्त्री
जयंती पर आयोजित किये गये कई कार्यक्रम पटना : भाेला पासवान शास्त्री सभी वर्गों के रहनुमा थे. वे केवल दलितों के नहीं बल्कि अकलियतों और पिछड़ों सहित सभी वर्गों के नेता थे. उन्होंने सभी के लिए बगैर भेदभाव के काम किया. ये बातें कला व संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहीं. वे अवर अभियंता भवन […]
जयंती पर आयोजित किये गये कई कार्यक्रम
पटना : भाेला पासवान शास्त्री सभी वर्गों के रहनुमा थे. वे केवल दलितों के नहीं बल्कि अकलियतों और पिछड़ों सहित सभी वर्गों के नेता थे. उन्होंने सभी के लिए बगैर भेदभाव के काम किया.
ये बातें कला व संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहीं. वे अवर अभियंता भवन में राष्ट्रीय दुसाध महासभा के तत्वावधान में आयोजित भोला पासवान शास्त्री जयंती के उद्घाटन के अवसर पर समारोह में बोल रहे थे. विशिष्ट अतिथि सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि शास्त्री जी की ईमानदारी अतुलनीय ही नहीं अनुकरणीय भी है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी का सबसे अच्छा रिजल्ट यह है कि दलितों की स्थिति समाज में आैर बेहतर होगी. शराब में लगने वाला खर्च अब घर के विकास में लग रहा है, बच्चों की शिक्षा में उपयोग हो रहा है.
दलितों की स्थिति और बेहतर होगी. महासभा के अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान ने कहा कि सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों की आदमकद प्रतिमाएं राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में लगी हुई हैं. शास्त्री जी की प्रतिमा भी आवश्यक रूप से लगायी जाये ताकि उनके योगदान को सब लोग जान सकें. इधर बिहार हरिजन आदिवासी आर्थिक पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण संघ ने भी शास्त्री जी की जयंती मनायी. गोरख पासवान की अध्यक्षता में गांधी नगर में आयोजित कार्यक्रम में भी आदमकद प्रतिमा की भी मांग की गयी.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती प्रदेश कांग्रेस कोटी मुख्यालय सदाकत आश्रम में भी मनायी गयी. इस मौके पर राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डाॅ मदन मोहन झा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे ईमानदारी की मिसाल थे. पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि स्व शास्त्री बिहार ही नहीं, बल्कि देश के बड़े नेता थे.
राजद ने भी दी श्रद्धांजलि
राजद कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री को जयंती के मौके पवर याद किया गया. कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के मौके पर राजद कार्यालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत अन्य नेताओं ने शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के अंत में उड़ी में शहीद हुए जवानों और मधुबनी बस हादसे के मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री आलोक कुमार मेहता, प्रो चंद्रशेखर आदि मौजूद थे.
न्यायालयों में मिले आरक्षण :
भोला पासवान शास्त्री, दीन दयाल उपाध्याय एवं रामधारी सिंह दिनकर की स्मृति में बुधवार को एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में ‘नई पीढ़ी के दलितों की आकांक्षाएं एवं चुनौतियों’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. संस्थान ‘कबीर के लोग’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय पासवान ने किया. उन्होंने कहा कि न्यायालयों में आरक्षण लागू होना चाहिए ताकि सामाजिक न्याय की अवधारणा में दलित व वंचित भी शामिल हों.
आरएसएस के वरीय अधिकारी स्वांत रंजन ने कहा कि आरक्षित सीटों से लड़ने वाले एमपी और एमएलए को तीन बार ही मौका मिलना चाहिए. इसके बाद उन्हें जनरल सीट से लड़ने देना चाहिए ,ताकि अन्य को भी मौका मिले. वहीं, भारतीय दुसाध उत्थान परिषद व महराजा सलहेश व वीर चौहरमल सेना की ओर से बुधवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व भोला पासवान शास्त्री की जयंती मनायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement