13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहू की हत्या कर शव गायब किया

मसौढ़ी. धनरूआ के मलिकपुर गांव में बीते शुक्रवार की देर शाम 22 वर्षीया विवाहिता की मायके से दहेज नहीं मांगने से नाराज ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया . ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना के बाद विवाहिता के पिता समेत उसके मायके नसीरना चक से दर्जनों लोग वहां शनिवार की सुबह […]

मसौढ़ी. धनरूआ के मलिकपुर गांव में बीते शुक्रवार की देर शाम 22 वर्षीया विवाहिता की मायके से दहेज नहीं मांगने से नाराज ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया .
ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना के बाद विवाहिता के पिता समेत उसके मायके नसीरना चक से दर्जनों लोग वहां शनिवार की सुबह पहुंचे , लेकिन घर में ताला बंद देख सभी थाना पहुंच गये और दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया. इधर, पुलिस ने बताया कि सभी आरोपित फरार हैं.
मृतका पूजा कुमारी के पिता नसीरना चक निवासी सहोदर प्रसाद द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पूजा की शादी चार वर्ष पूर्व थाना के मलिकपुर निवासी झुलन राय के पुत्र नवलेश कुमार के साथ हुई थी .शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था .इधर, एक -दो वर्षों से पूजा से ससुरालवाले पुनः दहेज की मांग करने लगे थे .आखिरकार शुक्रवार की देर शाम उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया इस संबंध में सहोदर प्रसाद ने पूजा के पति नवलेश कुमार व ससुर झुलन राय समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें