Advertisement
भूमि विवाद में चार जख्मी, पटना रेफर
बिहटा : भूमि विवाद के मामले में परेव गांव में जमकर मारपीट हुई, जिसमें महिला सहित चार लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि घटना के बाद जख्मी को इला के लिए अस्पताल लेकर निकले, लेकिन परिजन बालू वाले ट्रैक्टर के जाम में फंस गये. घंटों फंसे रहने के कारण परिजनों के सब्र का […]
बिहटा : भूमि विवाद के मामले में परेव गांव में जमकर मारपीट हुई, जिसमें महिला सहित चार लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि घटना के बाद जख्मी को इला के लिए अस्पताल लेकर निकले, लेकिन परिजन बालू वाले ट्रैक्टर के जाम में फंस गये. घंटों फंसे रहने के कारण परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और हंगामा शुरू हो गया. लोगों का आरोप था की प्रशासन की मौजूदगी में कुछ ही दिन पूर्व तय हुआ था की दिन में ट्रैक्टर नहीं चलेंगे, लेकिन चालक मानने को तैयार नहीं हुए. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम हटवाया. साथ ही कई ओवर लोड ट्रैक्टरों को जब्त भी किया. इसके बाद जख्मी को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया.
इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. बताया जाता है की परेव गांव में राजेंद्र प्रसाद के तीनों पुत्र राजू कुमार, अजय कुमार व राकेश कुमार के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को इसी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट शुरू हो गया.
इस दौरान राकेश की पत्नी ममता देवी भी जख्मी हो गयी. थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने बताया की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement