Advertisement
नीतीश कुमार बिहार में बहुमत के मुख्यमंत्री : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बहुमत के मुख्यमंत्री हैं. बिहार की जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है और उन्हें पूरे बिहार की चिंता करनी है, ना कि किसी नाके और टॉल पर पैसा नहीं दिया, उसको देखना है. […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बहुमत के मुख्यमंत्री हैं. बिहार की जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है और उन्हें पूरे बिहार की चिंता करनी है, ना कि किसी नाके और टॉल पर पैसा नहीं दिया, उसको देखना है.
बिहार में तो सुशासन का ही राज चलेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब बिहार सीएम बने, तब उन्होंने कहा था कि उनकी पहली, दूसरी और तीसरी प्राथमिकता गुड गवर्नेंस है. फिर कुमार तो अपने सुशासन के लिए ही जाने जाते हैं. बिहार में हर वो लोग सुरक्षित हैं, जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं हैं. यहां अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. कानून अपना काम बखूबी कर रहे हैं, उसमें ना तो सत्ता का हस्तक्षेप है और ना ही सरकार किसी के हस्तक्षेप को बर्दाश्त कर सकती है.
संजय सिंह ने कहा कि शाहबुद्दीन जेल से रिहा हुए, वो किन परिस्थितियों में रिहा हुए, न्यायालय ने उन्हें किस आधार पर जमानत दिया, उस सभी का जवाब शहाबुद्दीन देंगे, ना कि नीतीश कुमार.
न्यायालय की एक प्रक्रिया होती है, जिसके तहत न्यायालय फैसला करता है कि किसे जेल हो और किसे बेल होगा. इस पूरी प्रक्रिया में सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है. अगर सुशील मोदी कोई सवाल कर रहे हैं तो सीधे सबके लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ना बनाये. नीतीश कुमार सुशील मोदी के तथ्यहीन और बिना सिर-पैर के सवालों के जवाब देने के लिए नहीं बैठे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement