Advertisement
डेढ़ साल की राजकुमारी को मिला आंचल, रहेगी विदेश में
पटना : महज डेढ़ साल की राजकुमारी पर कुदरत की नाराजगी ऐसी कि उससे अपनों ने भी मुंह फेर लिया. जन्म के बाद उसे सड़क पर छोड़ दिया, पर कुदरत का करिश्मा ऐसा कि उसे अपनाने के लिए सात समंदर पार से एक ऐसी मां आयी हैं, जो खुद सिंगल हैं. जी हां, राजकुमारी को […]
पटना : महज डेढ़ साल की राजकुमारी पर कुदरत की नाराजगी ऐसी कि उससे अपनों ने भी मुंह फेर लिया. जन्म के बाद उसे सड़क पर छोड़ दिया, पर कुदरत का करिश्मा ऐसा कि उसे अपनाने के लिए सात समंदर पार से एक ऐसी मां आयी हैं, जो खुद सिंगल हैं. जी हां, राजकुमारी को 27 वर्षीया विदेशी महिला दीना लाला ने गोद लिया है. समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अंतर्देशीय दत्तक ग्रहण एजेंसी (कारा) के जरिये गुरुवार को बेली रोड स्थित कार्यालय सक्षम में साउथ अफ्रीका की मूल निवासी दीना लाला को कारा की कानूनी प्रक्रिया के बाद बच्ची सौंप दी गयी. अब राजकुमारी अपनी मां के साथ विदेश में रहेगी. मौके पर समाज कल्याण की प्रधान सचिव वंदना किन्नी, निदेशक इमामुद्दीन अहमद, सक्षम की हेना रकवी, दत्तक ग्रहण के कार्यक्रम समन्वयक ब्रजेश कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे.
एक बच्ची नहीं जा सकी
राजकुमारी के साथ एक और बच्ची नितिशा को भी प्रवासी भारतीय को सौंपा जाना था, लेकिन बच्ची पैरेंटस के गोद में जाने के बाद बार-बार रो रही थी. इससे दत्तक ग्रहण संस्थान ने बच्ची को नहीं सौंपा. दत्तक ग्रहण के ब्रजेश कुमार ने बताया कि बच्ची पैरेंटस को सौंपी जायेगी या नहीं, यह गाइड लाइन प्रक्रिया के तहत निर्धारण किया जायेगा. फिलहाल बच्ची नहीं सौंपी गयी है.
समाज कल्याण प्रधान सचिव वंदना किन्नी ने कहा कि सभी बच्चे प्यारे होते हैं. उन्हें माता-पिता के प्यार और साथ की जरूरत होती है, पर समाज में कई बच्चे ऐसे भी हैं, जो अपने माता-पिता के साये से मरहूम हैं. ऐसे में गोद देने की व्यवस्था की गयी है. राजकुमारी को गोद लेने के बाद दीना लाला बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि अब उनकी दो बेटियां हैं. वर्ष 2011 में पुणे से पावनी को गोद लिया था. पावनी और राजकुमारी दोनों साथ रहेंगी. वे बिजनेस इंश्योरेंस में काम करती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement