13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन विभाग में दो निगरानी अफसर

पटना: परिवहन विभाग को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के लिए विभाग ने दो निगरानी अधिकारी बनाये हैं. अपर आयुक्त अजय कुमार सिंह मुख्य निगरानी पदाधिकारी व ओमप्रकाश पाल प्रभारी पदाधिकारी बनाये गये हैं. जिला परिवहन कार्यालय, मोटरयान निरीक्षक कार्यालय, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार या राजस्व संग्रह जांच केंद्रों पर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की सूचना अजय कुमार […]

पटना: परिवहन विभाग को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के लिए विभाग ने दो निगरानी अधिकारी बनाये हैं. अपर आयुक्त अजय कुमार सिंह मुख्य निगरानी पदाधिकारी व ओमप्रकाश पाल प्रभारी पदाधिकारी बनाये गये हैं.

जिला परिवहन कार्यालय, मोटरयान निरीक्षक कार्यालय, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार या राजस्व संग्रह जांच केंद्रों पर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की सूचना अजय कुमार सिंह को फोन नंबर 0612- 2545376 व ओमप्रकाश पाल को मोबाइल नंबर 0993739007 पर दी जा सकती है. इसके अलावा शिकायतों की सुनवाई के लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 0612-321253 पर जारी किया है.

विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने बताया कि फैक्स नंबर 0612-2546212 पर भी शिकायत भेजी जा सकती है. इ-मेल से भी जेटीसी बिहार एट द रेट आफ रेडिफमेल डॉट कॉम पर शिकायतें की जा सकेंगी. जिस दिन कार्यालय खुले रहेंगे, उस दिन सुबह 9.30 से शाम छह बजे तक फोन, मोबाइल, फैक्स या इ-मेल से शिकायतें की जा सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें