Advertisement
स्मार्ट सिटी को लेकर कैंप, भरे गये सौ फॉर्म
पटना : स्मार्ट सिटी को लेकर नगर निगम ने हर स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है. गुरुवार को निगम की पीआर एजेंसी द्वारा गांधी मैदान में सुबह छह बजे से आठ बजे तक पीआर कैंप आयोजित किया गया. इस कैंप के माध्यम से शहरवासियों से फॉर्म भरवाया जाता है, ताकि स्मार्ट सिटी को लेकर […]
पटना : स्मार्ट सिटी को लेकर नगर निगम ने हर स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है. गुरुवार को निगम की पीआर एजेंसी द्वारा गांधी मैदान में सुबह छह बजे से आठ बजे तक पीआर कैंप आयोजित किया गया. इस कैंप के माध्यम से शहरवासियों से फॉर्म भरवाया जाता है, ताकि स्मार्ट सिटी को लेकर सुझाव लिया जा सके.
साथ ही फीडबैक फॉर्म भी भरवाया जा रहा है. गांधी मैदान में आयोजित कैंप में साै लोगों ने फॉर्म भर कर जमा किया. हालांकि, पांच सौ फॉर्म का वितरण किया गया, जो ड्रॉप बाॅक्स में जमा करेंगे. ओपी तिवारी ने बताया कि वर्तमान में ऑफलाइन फीडबैक लिये जा रहे हैं. अब ऑनलाइन फीडबैक लेने की कवायद शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को राजधानी के चार कोचिंग सेंटर में गये, जहां छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन फीडबैंक देने के लिए कहा गया.
आज प्रमंडल आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक : शुक्रवार को प्रमंडल आयुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी को लेकर बैठक होगी. बैठक में नगर आयुक्त अभिषेक सिंह, अपर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक, पीआर एजेंसी आदि शामिल होंगे. इसमें पिछली वार स्मार्ट सिटी में किस बिंदु पर पिछड़ गये. साथ ही भागलपुर व मुजफ्फरपुर को किस-किस प्वाइंट पर अधिक अंक मिला. इन बिंदुआें पर चर्चा के बाद आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement