Advertisement
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कल
धर्म. इस्कॉन मंदिर करेगा 151 कलशों से भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक पटना : जन्माष्टमी पर पूरी राजधानी गुरुवार को कृष्णमय हो जायेगी. मंदिरों में भगवान की विशेष पूजा होगी, तो घरों में कृष्णजी की पूरी तन्मयता से आराधना होगी. मध्य रात्रि में अष्टमी तिथि के रोहणी नक्षत्र से युक्त होने पर बालरूपी चतुर्भुज भगवान कृष्ण […]
धर्म. इस्कॉन मंदिर करेगा 151 कलशों से भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक
पटना : जन्माष्टमी पर पूरी राजधानी गुरुवार को कृष्णमय हो जायेगी. मंदिरों में भगवान की विशेष पूजा होगी, तो घरों में कृष्णजी की पूरी तन्मयता से आराधना होगी. मध्य रात्रि में अष्टमी तिथि के रोहणी नक्षत्र से युक्त होने पर बालरूपी चतुर्भुज भगवान कृष्ण उत्पन्न हुए थे. इस कारण भाद्रपद कृष्ण पक्ष में जब रोहणी नक्षत्र से युक्त अष्टमी तिथि अर्द्ध रात्रि में दृश्य होती है, तो जन्माष्टमी का मुख्य काल होता है. आचार्य अमित माधव बताते हैं कि ऐसा संयोग 25 अगस्त दिन गुरुवार को हो रहा है. इस दिन सुबह में जागकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए. मनोकामना पूर्ति के लिए विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करनी चाहिए. मध्य रात्रि में पूजन कर प्रसाद ग्रहण करना चाहिए.
शहर के विभिन्न मंदिरों में होंगे कार्यक्रम
शहर में सबसे बड़ा कार्यक्रम इस्कॉन मंदिर द्वारा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 25 अगस्त की शाम में शुरू होगा. भगवान के आगमन से पूर्व भजन, श्रीकृष्ण लीला आदि का आयोजन किया जायेगा. भगवान के जन्म के बाद आरती और भगवान को 151 चांदी कलश व सहस्त्र तीर्थ जल से भगवान का महाअभिषेक किया जायेगा. इस बार 151 कलश से भगवान श्रीकृष्ण का जन्म महोत्सव मनाया जायेगा.
श्रीकृष्ण जन्महोत्सव दो दिनों का होगा. 25 अगस्त को जहां भगवान के जन्म महोत्सव होगा. वहीं 26 अगस्त को प्रभुपाद जी महाराज का आर्वर्भाव महोत्सव मनाया जायेगा. 26 अगस्त को मंदिर प्रांगण में ही आयोजन होगा. सुबह आरती, कीर्तन एवं अभिषेक किया जायेगा. इसके बाद माल्यार्पण और यशोगान का आयोजन होगा. वहीं बैंक रोड स्थित अग्रसेन भवन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर झांकी और भजन व नानी बाई को मायरो कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा शाम साढ़े पांच बजे आयोजित होगा. न्यू बहादुरपुर स्थित श्याम मंदिर में भी विशेष पूजा आयोजित की जायेगी.
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्रीकृष्ण लीला का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए कोलकाता से असीम बंधु अपना प्रस्तुति देंगे. वहीं, इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में लंदन इस्काॅन से महाविष्णु स्वामी जी महाराज मौजूद रहेंगे. इस्कॉन के प्रवक्ता नंद गोपाल दास जी ने बताया कि इस्कॉन भक्तों द्वारा संकीर्तन किया जायेगा. वहीं असीम बंधुओं द्वारा श्रीकृष्ण लीला की नाट्य प्रस्तुति रात 9 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement