Advertisement
15 दिनों में काम नहीं सुधरा, तो टेंडर रद्द
फुलवारी से एम्स. फोर लेन निर्माण एजेंसी को डीएम ने जारी किया शो कॉज पटना : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचने वाले मरीज व उनके परिजनों की समस्या अब तक दूर नहीं हो सकी है. एम्स से फुलवारी तक जाने वाली सड़क कई महीनों से जर्जर है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने जुलाई के […]
फुलवारी से एम्स. फोर लेन निर्माण एजेंसी को डीएम ने जारी किया शो कॉज
पटना : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचने वाले मरीज व उनके परिजनों की समस्या अब तक दूर नहीं हो सकी है. एम्स से फुलवारी तक जाने वाली सड़क कई महीनों से जर्जर है.
डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने जुलाई के दूसरे हफ्ते में इस सड़क का निरीक्षण कर तीन माह में काम पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन महीने भर बाद भी काम शुरू नहीं हो सका है. इससे नाराज डीएम ने निर्माण एजेंसी को शो-कॉज जारी किया है. उन्होंने कंपनी को पंद्रह दिनों के भीतर रिजल्ट देने को कहा है. ऐसा नहीं होने पर एजेंसी के साथ सरकार का करार रद्द कर दिया जायेगा.
दिन-रात काम करने का था आदेश : 14 जुलाई को निरीक्षण के दौरान डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने जर्जर सड़क को तीन माह में बेहतर करने के लिए एनएच 98 पर रात्रि में भी काम करने का आदेश दिया था. कार्य की प्रगति के बारे में व्हाट्स एप के माध्यम से हर दिन मॉनीटरिंग की जानी थी. हर दिन कार्य की तसवीर डीएम कार्यालय को भेजने की योजना बनायी गयी थी, लेकिन एक माह बाद भी यहां कोई काम शुरू नहीं हो पाया है.
एम्स जाने वाले लोग उसी तरह से जर्जर सड़क पर जैसे-तैसे पहुंच रहे हैं.एजेंसी का चयन हुआ, लेकिन काम शुरू ही नहीं हुआ : जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण के लिए एजेंसी का चयन किया गया , लेकिन काम के नाम पर कुछ नहीं दिख रहा है. फोर लेन के दोनों लेन के बीच में 1.3 मीटर का डिवाइडर बनाने को लेकर भी सहमति बनी थी. सड़क बनाने का काम रात्रि में करने का आदेश दिया गया था, लेकिन आज तक सड़क निर्माण को लेकर कोई सामग्री भी नहीं गिरायी गयी है.
निर्माण के दौरान यातायात व्यवस्था की ये थीं योजनाएं
एम्स के तीन मुहानी, बीएमपी 16 व गोविंदपुर के पास मोड़ पर की जायेगी यातायात पुलिस बल की नियुक्ति.जाम की समस्या के निदान के लिए पटना से नौबतपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन पटना से फुलवारी, शहीद चौक एम्स होते हुए नाैबतपुर के लिए चलेगी. जबकि, नौबतपुर से पटना आने वाले भारी वाहन नौबतपुर से शिवाला होते हुए पटना पहुंचेगे.
दो पार्ट में बन रही सड़क
अनिसाबाद-औरंगाबाद नेशनल हाइवे 98 सड़क का निर्माण दो पार्ट में हो रहा है. अनिसाबाद से अरवल के बीच फुलवारी से एम्स तक चार किमी सड़क कंक्रीट की बनेगी. इसके बाद औरंगाबाद तक यह सड़क दस मीटर चौड़ी है. अनिसाबाद से अरवल तक सड़क बनाने का काम गुजरात की कंपनी डीआरए को मिला है.
जबकि, अरवल से औरंगाबाद तक मोंटेक कारलो कंपनी कर रही है. अनिसाबाद से औरंगाबाद तक सौ किलोमीटर सड़क बन गयी है. अनिसाबाद से अरवल तक 62 किलोमीटर सड़क में मात्र 25 किलोमीटर सड़क निर्माण हुआ है. अरवल से औरंगाबाद तक 92 किलोमीटर सड़क में 73 किलोमीटर सड़क तैयार है. विश्व बैंक के सहयोग से बननेवाली सड़क पर लगभग 650 करोड़ खर्च अनुमानित है.
फुलवारी से एम्स तक सड़क निर्माण में परिवर्तन करने का निर्णय सड़क परिवहन मंत्रालय ने मार्च में लिया था. इसके बाद सड़क की डिजाइन तैयार हुई. फोर लेन में टू लेन का निर्माण दो माह में कर उसे चलने लायक बना दिया जायेगा. फिलहाल दो से तीन दिनों में सड़क पर जमा पानी की निकासी हो जायेगी. इससे कीचड़ की समस्या दूर हो जायेगी. वाल्मी के पास 300 मीटर काम हुआ है.
प्रियरंजन, प्रोजेक्ट मैनेज, डीआरए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement