10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता लापता, हत्या की आशंका

पिता ने बेटी के सुसरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया बहन से राखी बंधवाने की आस में सूनी कलाई लिए बैठा भाई फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के पेठिया बाजार संगत पर निवासी राधेकृष्ण चौधरी के परिवार में कोहराम मचा है. राधेश्याम की विवाहिता बेटी निर्मला के ससुरालवाले घर में ताला बंद कर फरार हो चुके […]

पिता ने बेटी के सुसरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया
बहन से राखी बंधवाने की आस में सूनी कलाई लिए बैठा भाई
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के पेठिया बाजार संगत पर निवासी राधेकृष्ण चौधरी के परिवार में कोहराम मचा है. राधेश्याम की विवाहिता बेटी निर्मला के ससुरालवाले घर में ताला बंद कर फरार हो चुके हैं.रक्षाबंधन के दिन बहन निर्मला से राखी बंधवाने की आस लगाये बैठा रहा भाई राहुल. राहुल को उम्मीद थी की बहन राखी के दिन जरूर उसके घर आयेगी और राखी बंधेगी . करीब डेढ़ माह से बेटी से ससुरालवाले बातचीत नहीं करा रहे थे .
ससुराल से आये एक कॉल ने परिजनों को सशंकित कर दिया .निर्मला के ससुर ने कॉल कर बुधवार को बताया कि पति के साथ निर्मला घूमने के लिए हरियाणा गयी थी, जहां उसकी तबीयत खराब हो गयी है.
इसके बाद जब निर्मला के घरवाले उसके ससुराल महावीर कॉलोनी पहुंचे, तो वहां ताला लगा हुआ था. आसपास के लोगों ने बताया कि करीब पंद्रह दिन पहले निर्मला को ससुरालवाले तबीयत खराब होने पर वाहन में बैठा कर ले गये, तो फिर दोबारा निर्मला यहां नहीं देखी गयी. इससे परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी है . परिजन थाने में मामला दर्ज कराने की तैयारी में जुटे हैं . परिजन रिश्ते के एक पुलिसकर्मी इंतेजार में रुके थे .
जानकारी के मुताबिक राधेश्याम चौधरी की बेटी निर्मला की शादी पिछले वर्ष 24 अप्रैल को बेऊर के महवीर कॉलोनी निवासी राज किशोर चौधरी के पुत्र विनोद चौधरी के साथ हुई थी.
निर्मला के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा . निर्मला के भाई राहुल ने बताया की उनकी बहन से मोबाइल पर भी बातचीत नहीं करने दिया जाता था .फुलवारीशरीफ के संगत निवासी कृष्णा चौधरी ने अपनी पुत्री निर्मला देवी के सुसरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें