Advertisement
फोकानिया और मौलवी का रिजल्ट तैयार, पर करना पड़ रहा है लंबा इंतजार
पटना : फोकानिया और मौलवी की परीक्षा हुए लगभग तीन महीने होने को हैं, रिजल्ट भी तैयार है, लेकिन रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहा है. बोर्ड सूत्रों की मानें तो बिहार बोर्ड के इंटर घोटाले को देख कर मौलवी और फोकानिया के एक उत्तर पुस्तिका की कई बार जांच की जा रही है. मूल्यांकन […]
पटना : फोकानिया और मौलवी की परीक्षा हुए लगभग तीन महीने होने को हैं, रिजल्ट भी तैयार है, लेकिन रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहा है. बोर्ड सूत्रों की मानें तो बिहार बोर्ड के इंटर घोटाले को देख कर मौलवी और फोकानिया के एक उत्तर पुस्तिका की कई बार जांच की जा रही है.
मूल्यांकन के दौरान सीसी टीवी कैमरा लगा था, इसके बावजूद हर एक उत्तर पुस्तिका को दोबारा देखा जा रहा है. शिक्षकों द्वारा किये गये मूल्यांकन की जांच एक्सपर्ट से करवायी जा रही है. इतना ही नहीं मूल्यांकन केंद्र की पूरी जिम्मेवारी संबंधित जिले के जिलाधिकारी को दी गयी है, ताकि छोटी से छोटी गड़बड़ी की संभावना भी खत्म कर दी जाय.
मेधा सूची की भी हुई जांच : इस बार मदरसा बोर्ड ने जो रिजल्ट के बाद मेधा सूची तैयार किया है, उसे अंतिम रूप देने से पहले जांच की जायेगी. बोर्ड की बैठक में भी मेधा सूची को रखा जायेगा. मेधा सूची में शामिल तमाम टॉपर्स की इंक्वायरी की जायेगी. इंक्वायरी व बोर्ड के सारे सदस्य के संतुष्ट होने के बाद ही मेधा सूची घोषित की जायेगी. मेधा सूची में शामिल सारे छात्र के उत्तर पुस्तिका की जांच दुबारा से किया गया है.
बिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट घोटाले के बाद मदरसा बोर्ड हुआ सचेत
अगस्त अंतिम सप्ताह में रिजल्ट की उम्मीद : मदरसा बोर्ड की मानें तो मौलवी-फोकानिया के परीक्षार्थियों को अब अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बोर्ड से मिली सूचना के अनुसार अगस्त के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट घोषित किया जायेगा. इससे पहले बोर्ड की बैठक में रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जायेगा.
फोकानिया और मौलवी के रिजल्ट में देरी होने से आगे के क्लास में नामांकन में छात्रों को काफी दिक्कतें होंगी. बोर्ड सूत्रों की मानें तो फोकानिया पास करने के बाद काफी संख्या में छात्र इंटर बिहार बोर्ड से करते हैं. वहीं मौलवी करने के बाद भी स्नातक में पटना विवि या मगध विवि में नामांकन लेते हैं. लेकिन रिजल्ट में देरी होने से छात्रों के लिए अब बस मदरसा बोर्ड की विकल्प में रह जायेगा. छात्र मदरसा बोर्ड से ही मौलवी या आलिम की पढ़ाई करेंगे.
अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी कर देंगे रिजल्ट
रिजल्ट तैयार हो चुका है. बस बोर्ड की बैठक में रिजल्ट को एप्रूव करना है. इसके बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. अगस्त के अंतिम सप्ताह में ही हम रिजल्ट दे पायेंगे.
खुर्शीद अहमद, सचिव, बिहार राज्य मदरसा बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement