Advertisement
निर्णय : ग्रामीण टोला संपर्क योजना से बसावटों में बननी हैं सड़कें, 250 बसावटों को जोड़ने का लक्ष्य
पटना : ग्रामीण टोला संपर्क योजना (जीटीएसएनवाइ)के तहत पांच साल में 12500 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा. गांधी जयंती से सड़क निर्माण के शुरू हो जाने की उम्मीद है. इस योजना में 500 से कम व 100 से अधिक की आबादी वाली बसावटों में सड़क का निर्माण कार्य होगा. जानकारी के अनुसार सौ से कम […]
पटना : ग्रामीण टोला संपर्क योजना (जीटीएसएनवाइ)के तहत पांच साल में 12500 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा. गांधी जयंती से सड़क निर्माण के शुरू हो जाने की उम्मीद है. इस योजना में 500 से कम व 100 से अधिक की आबादी वाली बसावटों में सड़क का निर्माण कार्य होगा. जानकारी के अनुसार सौ से कम की आबादी वाली बसावटों में पंचायत सड़क बनायेगी. पांच साल के भीतर राज्य की सभी बसावटों को बारहमासी सड़क से जोड़ देना है.
ग्रामीण टोला संपर्क योजना सरकार के सात निश्चय में भी शामिल है. राज्य में 20342 ऐसी बसावटें हैं, जो सड़क से जुड़ी हुई नहीं हैं. चालू वित्तीय वर्ष में ढाई सौ से अधिक बसावटों को सड़क से जोड़ने का टारगेट ग्रामीण कार्य विभाग ने बनाया है.
बताया जाता है कि सौ से अधिक आबादी वाली बसावटों 12500 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा. इसकी सड़क पर ट्रैफिक का प्रेशर कम होगा. इसके निर्माण पर प्रति किलोमीटर 50 लाख का खर्च आयेगा. इस योजना के तहत राज्य की 32 हजार बसावटों के सर्वे हुआ था.
सर्वे के बाद जो तथ्य सामने आया, उसके अनुसार राज्य में 20342 बसावटें हैं, जिनमें सड़क नहीं है. इस योजना में सड़क निर्माण के लिए सौ करोड़ तत्काल उपलब्ध कराया गया है. अगले वित्तीय वर्ष से इस योजना में तेजी आयेगी. विभाग के एक अधिकारी के अनुसार योजना का यह पहला साल है इसलिए निर्माण कम होगा. अगले वित्तीय वर्ष से योजना रफ्तार पकड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement