Advertisement
अगले माह से पटना में मॉडल हेल्पलाइन की मिलेगी सुविधा
पटना : अब हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सितंबर से एक छत के नीचे सारी सुविधाएं मिलने जा रही हैं. इसके लिए ‘मॉडल हेल्पलाइन’ बनाया जा रहा है, जहां हिंसा से पीड़ित महिलाएं न केवल अपना इलाज करा सकेंगी, बल्कि कानूनी संरक्षण भी पा सकेंगी. पीड़िता को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से समाज […]
पटना : अब हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सितंबर से एक छत के नीचे सारी सुविधाएं मिलने जा रही हैं. इसके लिए ‘मॉडल हेल्पलाइन’ बनाया जा रहा है, जहां हिंसा से पीड़ित महिलाएं न केवल अपना इलाज करा सकेंगी, बल्कि कानूनी संरक्षण भी पा सकेंगी. पीड़िता को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग की ओर से पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में राजधानी में मॉडल हेल्पलाइन का गठन किया जा रहा है. छज्जुबाग स्थित भवन में इसे संचालित किया जाना है.
इसके लिए कार्यालय को मॉडल हेल्पलाइन के रूप में तैयार किया जा रहा है. सितंबर के प्रथम सप्ताह में इसे शुरू किया जायेगा.
जिलाधिकारी के निर्देश पर जल्द किया जाना है शुरू : पूर्व में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत बिहार के पांच जिलों का चयन किया गया था. इनमें पूर्णिया, गया, बेगूसराय, गोपालगंज समेत पटना जिले में इसे स्थापित किया जाना था, लेेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए राजधानी में सफलता मिलने पर इसे सभी जिलों में स्थापित किया जायेगा. जिला पदाधिकारी पटना द्वारा इसे जल्द से जल्द शुरू कराने की बात कहीं गयी है.
इसके लिए 30 लाख 32 हजार का बजट भी निर्धारित है. इसमें काउंसेलर के अलावा डॉक्टर, वकील, पुलिस अधिकारी व जेंडर परामर्शी भी होंगे, जो हिंसा से पीड़ित महिलाओं का इलाज करने से लेकर उसे कानूनी संरक्षण प्रदान करेंगे के अलावा सफाई व हेल्फर कर्मचारी के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं से लैस होगा. जहां फैक्स, टेलीफोन, इंटरनेट व फोटो कॉपी आदि की पूरी व्यवस्था होगी. साथ ही हेल्पलाइन में तीन काउंसेलर सह एक परियोजना प्रबंधक भी होंगे. जो मनोवैज्ञानिक तरीके से पीड़िता की मदद करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement