Advertisement
कल पुत्रदा एकादशी पर महिलाएं करेंगी निराहार व्रत
पटना. श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी पुत्रदा एकादशी के रूप में रविवार को मनायी जायेगी. महिलाएं पुत्रदा एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करेंगी. पुत्र जिम्मेवार हो और माता के साथ पूरे परिवार का नाम विख्यात करें, इसी कामना के साथ इस व्रत के दिन उपवास किया जाता है. माताएं इस दिन निराहार रहती हैं. […]
पटना. श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी पुत्रदा एकादशी के रूप में रविवार को मनायी जायेगी. महिलाएं पुत्रदा एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करेंगी. पुत्र जिम्मेवार हो और माता के साथ पूरे परिवार का नाम विख्यात करें, इसी कामना के साथ इस व्रत के दिन उपवास किया जाता है. माताएं इस दिन निराहार रहती हैं. शाम में फलाहार होता है और एकादशी के व्रत को पारण के बाद समाप्त होगा. एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण होगा.
पं अमित माधव ने बताया कि एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना आवश्यक होता है. यदि द्वादशी तिथि सूर्योदय से पहले समाप्त हो गयी हो तो एकादशी व्रत का पारण सूर्योदय के बाद ही होता है. द्वादशी तिथि के भीतर पारण न करना ठीक नहीं होता है. कोई सुबह में पारण करने में सक्षम नहीं हैं, तो दोपहर बाद पारण करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement