Advertisement
छात्रा हॉट पैंट पहन आयी कॉलेज तो जींस व लेगिंस पर लगायी रोक
पटना : मगध महिला कॉलेज में जींस और लेगिंस पर बैन लगा दिया गया है. अब छात्राओं को केवल सूट-सलवार पहन कर आना होगा. 16 अगस्त से जींस और लेगिंस पहन कर आने पर एक हजार रुपये जुर्माना देना होगा, अन्यथा कॉलेज से निकाल दिया जायेगा. कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना जारी कर दी है. […]
पटना : मगध महिला कॉलेज में जींस और लेगिंस पर बैन लगा दिया गया है. अब छात्राओं को केवल सूट-सलवार पहन कर आना होगा. 16 अगस्त से जींस और लेगिंस पहन कर आने पर एक हजार रुपये जुर्माना देना होगा, अन्यथा कॉलेज से निकाल दिया जायेगा. कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना जारी कर दी है.
इधर सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को एक छात्रा के हॉट पैंट पहन कर क्लास में आने के बाद कॉलेज प्रशासन के आनन-फानन में यह फैसला लिया. कॉलेज प्रशासन ने नोटिस जारी कर कहा है कि कॉलेज का ड्रेस कोड सलवार, कुरता, दुपट्टा और कॉलेज द्वारा निर्धारित ब्लेजर होगा. कॉलेज परिसर में इसके अतिरिक्त अन्य कोई ड्रेस मान्य नहीं होगा.
इसे नहीं मानने पर एक हजार रुपये का दंड देना होगा, अन्यथा कॉलेज से नाम काट दिया जायेगा. यह नियम स्नातक, स्नाकोत्तर, नियमित, व्यावसायिक और स्ववितपोषित सभी कोर्सों की छात्राओं पर लागू होगा. प्राचार्या प्रो आशा सिंह ने कहा कि कॉलेज में अनुशासन जरूरी है, इसलिए जींस पर रोक लगा दी गयी है. कुछ छात्राएं कॉलेज कुछ भी पहन कर आ-जा रही थी. इस कारण इस प्रकार का फैसला लिया गया.
एक लड़की के कारण जींस और लेगिंस बैन : प्राप्त सूत्रों के अनुसार, कॉलेज प्रशासन के आनन-फानन में यह फैसला लिया है. कॉलेज में शुक्रवार को एक छात्रा हॉट पैंट पहन कर कॉलेज में क्लास करने आ गयी थी.
इस छात्रा को कॉलेज की टीचर ने पकड़ा और आइकॉर्ड जब्त कर लिया. इसके बाद पैरेंट्स को बुलाया गया है. कॉलेज की टीचर्स ने कहा कि नये सत्र में एडमिशन लेनेवाली छात्राएं अजीब ड्रेस पहन कर कॉलेज आ रही थीं. कॉलेज में पहले से ड्रेस कोड बना था, लेकिन सख्ती से इसका पालन नहीं हो रहा था. हाल की गतिविधियों को देख कर यह बेहतर फैसला लिया गया है.
इस फैसले से छात्राएं दुखी : कॉलेज के इस फैसले से छात्राएं काफी दुखी हैं. छात्राओं ने कहा कि एक लड़की के कारण यह भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वे वैसे तो जींस कभी-कभी पहन कर कॉलेज आती थीं, लेकिन लेगिंस अक्सर पहन कर आती थीं. लेकिन, कुछ छात्राओं के कारण कॉलेज प्रशासन को यह फैसला लेना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement