पटना : डीआइजी शालिन शुक्रवार को जीवी मॉल में छात्राओं से मुलाकात करेंगे. वह तीन बजे फ्लोर नंबर तीन पर उनसे बात करेंगे. उनकी समस्याएं सुनेंगे. डीआइजी शहर के विभिन्न स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में जाकर छात्राओं से मिल रहे हैं. उनके साथ शहर में होने वाली घटनाओं को जान रहे हैं.
शिकायतें मिलने पर कार्रवाई भी की जा रही है. डीआइजी ने कहा है कि किसी भी छात्रा से कहीं भी कोई छेड़छाड़ या फिर गलत व्यवहार होता है तो वे उन्हें सीधे बता सकती हैं. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने सभी थानेदारों को भी इस बाबत सजग होने को कहा है.