Advertisement
लुधियाना से आठ लोगों का जत्था गुरुघर आया
पटना सिटी : दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में हाजिरी लगाने के लिए आठ लोगों का जत्था बाइक से गुरुवार को तख्त साहिब पहुंचा. लुधियाना से पटना साहिब चार बाइकों पर सवार होकर आये जत्थे में रंगतेज सिंह, रणजीत सिंह, जरनल सिंह, वीर बहादुर सिंह, गुरप्रीत […]
पटना सिटी : दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में हाजिरी लगाने के लिए आठ लोगों का जत्था बाइक से गुरुवार को तख्त साहिब पहुंचा.
लुधियाना से पटना साहिब चार बाइकों पर सवार होकर आये जत्थे में रंगतेज सिंह, रणजीत सिंह, जरनल सिंह, वीर बहादुर सिंह, गुरप्रीत सिंह, विजेंद्र सिंह, मलविंदर सिंह व दशकर्म सिंह शामिल हैं. दरबार साहिब में मत्था टेकने के बाद जत्थेदार ने इन लोगों को आशीष स्वरूप सिरोपा भेंट किया. इन लोगों ने दीवान में भजन-कीर्तन सुना.
इसके बाद ऐतिहासिक गुरुद्वारों के भ्रमण पर निकल गये. जत्थों ने कंगन घाट, बाललीला गुरुद्वारा, सोनार टोली गुरुद्वारा, गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा व गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा में हाजिरी लगाने व मत्था टेकने के बाद दानापुर स्थित हाड़ी साहिब गुरुद्वारा के लिए प्रस्थान किया. इन लोगों ने बताया कि शताब्दी गुरुपर्व में भी आकर संगत की सेवा करेंगे. साथ ही गुरुपर्व का प्रचार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement