10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम को थाने में करने गया था शिकायत मंुशी ने भगा दिया, सुबह में हो गयी हत्या

नौबतपुर. जमीन विवाद में चाचा ने भतीजे को गाेली मारी आठ घंटे जाम रहा खगौल-मसौढ़ी मार्ग नौबतपुर : पटना पुलिस की करतूत एक बार फिर उजागर हुई है. पुलिस की थोड़ी- सी गलती के कारण खूनी खेल तक हो गया. बताया जाता है कि नौबतपुर के परसा गांव में एक परिवार में पिछले पांच दिनों […]

नौबतपुर. जमीन विवाद में चाचा ने भतीजे को गाेली मारी
आठ घंटे जाम रहा खगौल-मसौढ़ी मार्ग
नौबतपुर : पटना पुलिस की करतूत एक बार फिर उजागर हुई है. पुलिस की थोड़ी- सी गलती के कारण खूनी खेल तक हो गया. बताया जाता है कि नौबतपुर के परसा गांव में एक परिवार में पिछले पांच दिनों से आपसी झगड़ा चल रहा था, जिसकी शिकायत लेकर एक पक्ष थाने गया, किंतु थाने के मुंशी ने मामले को अनदेखी करते हुए उनलोगों को लौटा दिया. इसके 12 घंटे भी नहीं बीते की फरियाद लेकर गये परिवार के मुखिया की हत्या कर दी गयी.
जानकारी के अनुसार परसा गांव निवासी सब्ज कुमार भीम को पिछले पांच दिनों से अपने चाचा राम नरेश सिंह के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस बात का मामला दर्ज कराने शनिवार को सब्ज कुमार और उनकी पत्नी कमलावती देवी और पुत्र मनीष कुमार थाने गये, तो थाने के मुंशी ने उन्हें विपक्षी का मोबाइल नंबर लाने को कहा और आवेदन वापस कर लौटा दिया. उसके महज 12 घंटे के भीतर ही सब्ज कुमार भीम की रात में सोते हुए सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि गोली की आवाज सुन कर जब वह आयी, तो उसने देखा कि राम नरेश सिंह और उसके बेटे भीम सिंह ( 55) को गोली मार कर निकल रहे हैं, तो उसने दौड़ कर दोनों को पकड़ना चाहा, किंतु झटका मार कर दोनों भाग गये.
सूचना पर पुलिस पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में राम नरेश सिंह व उनके दोनों पुत्रों श्रीकांत उर्फ पप्पू व गुड्डू सहित कुल चार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है .वहीं, पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव आया, तो परिजनों व ग्रामीणों ने खगौल-मसौढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम सुबह नौ से शाम चार बजे तक आठ घंटे तक रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
उग्र ग्रामीण पुलिस कप्तान मनु महाराज को बुलाने की मांग पर अड़े थे़े लोगों का गुस्सा थाने के मुंशी पर था. लोग उसे हटाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद समाजसेवी ऋतु राज और कामदेव शर्मा की पहल और पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई का भरोसा देने पर जाम हटाया गया. जब इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मीतेश कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुंशी पर लगे आरोप की जानकारी मुझे नहीं है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें