Advertisement
पिछड़ गया पटना
परिवहन राजस्व में प्रमंडल ने की 29% कम वसूली पटना : पटना प्रमंडल परिवहन रजस्व वसूली में एक बार फिर पीछे रह गया. पटना प्रमंडल लक्ष्य का 71 प्रतिशत ही राजस्व वसूली कर पाया. राजस्व वसूली में पिछड़ने वाले जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक और प्रवर्तन पदाधिकारियों को विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी […]
परिवहन राजस्व में प्रमंडल ने की 29% कम वसूली
पटना : पटना प्रमंडल परिवहन रजस्व वसूली में एक बार फिर पीछे रह गया. पटना प्रमंडल लक्ष्य का 71 प्रतिशत ही राजस्व वसूली कर पाया. राजस्व वसूली में पिछड़ने वाले जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक और प्रवर्तन पदाधिकारियों को विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने शुक्रवार को जम कर क्लास लगायी और अगले लक्ष्य में किसी भी सूरत में राजस्व वसूली का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का कड़ा निर्देश दिया है.
शुक्रवार को उन्होंने पटना प्रमंडल के परिवहन राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की थी. समीक्षा बैठक में रोहतास टॉप पर रहा. उसने 96.96 प्रतिशत की राजस्व वसूली की. राजस्व वसूली में दूसरे नंबर पर भभुआ रहा. उसने 80.29 प्रतिशत की वसूली की. सबसे कम वसूली करने वाले जिले में बक्सर शामिल रहा. उसने महज 62.12 प्रतिशत राजस्व की ही वसूली की.
बैठक में नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी को छोड़ शेष सभी जिलों के डीटीओ, एमवीआई और इनफोर्समेंट आधिकारी शामिल हुए थे. बैठक में विभाग की प्रधान सचिव ने सभी परिवहन पदाधिकारियों से राजस्व वसूली का अगला टारगेट कैसे पूरा करेंगे, इसकी भी जानकारी मांगी. बैठक में उन्होंने लक्ष्य का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा न करने वाले पदाधिकारियों पर एक्शन लिये जाने की चेतावनी भी दी. बैठक में बताया गया कि आगे इस वसूली पर शत-प्रतिशत ध्यान रहे. कोई कोताही नहीं हो.
जिला लक्ष्य कितनी हुई वसूली
पटना 6189लाख 4446.79 लाख
भोजपुर 828लाख 506.84 लाख
नालंदा 723लाख 606.13 लाख
रोहतास 663लाख 642.84 लाख
बक्सर 501 लाख 311.24 लाख
भभुआ 1734 लाख 1392.29 लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement